मनी लाइन इन पॉमिस्ट्री Fame Money Line Palm Reading Astrology –
हथेली की धनरेखा money line हस्त रेखा विज्ञान का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है हस्तरेखा के द्वारा मनुष्य के जीवन से सम्बन्थित कुछ बातों का पता लगाया जा सकता है. धन रेखा जीवन में धन की स्थिति बताती है.
धनरेखा का जीवन से सम्बन्ध हथेली की धनरेखा Money Line Life Relation of Money Line-
हथेली की धनरेखा money line का सम्बन्ध किसी भी जातक के जीवन में धन का निवेश, बचत और धन प्राप्ति के योग से होता है.
कौन सा हाथ देखे Right Hand to Know You Luck-
हथेली की धनरेखा money line को जानने से पहले आपको किस हाथ में अपनी धन रेखा देखनी है ये जानना जरूरी है. मान्यता है कि पुरुषों का दायां हाथ और महिलाओं का बायां हाथ देखना चाहिए लेकिन हमेशा उस हाथ को देखना चाहिए जो आपका कर्म हाथ है यानी की आप जिस हाथ से काम करते है.
इसे भी पढ़ें –
हथेली के उन्नत स्थान Money Line in Palm-
जिन जातकों की हथेली में गुरु, चन्द्रमा, शुक्र और बुध पर्वत उठे हुए और लालिमा लिए होते है वो जीवन में उनके जीवन में राजलक्ष्मी योग भोगते है. ऐसे लोग जीवन में राजा के समान सुख और वैभव पाते है.
हथेली में नव लक्ष्मी योग Nav Lakshmi Yog in Palm-
हथेली की धनरेखा money line जिनकी हथेली में मणिबंध रेखा से भाग्य रेखा, सूर्य रेखा और बुध रेखा निकलती हो तो ऐसा योग नवलक्ष्मी योग कहलाता है. ऐसे व्यक्ति परिश्रम के बल पर अपार धन के स्वामी बनते हैं.
मध्यमा व् अनामिका ऊँगली पर वर्ग का साइन Square Sign in Palm-
हथेली की धनरेखा money line जिन जातकों की हथेली में अनामिका व मध्यमा उंगली पर वर्ग का निशान हो तो माना जाता है कि उन्हें अचानक बहुत अधिक धन लाभ प्राप्त होता है।
FAQ-
प्रश्न- हथेली में मनी लाइन कहाँ पर होती है?
उत्तर- व्यक्ति की हथेली में जीवन, भाग्य, हृदय आदि रेखाओं के साथ मनी लाइन होती है.
Question- Where is money line in the palm?
Answer- In hand money line with the wealth, fate, and heart lines.
प्रश्न- हथेली की धनरेखा क्या बताती है?
उत्तर-हथेली की धनरेखा व्यक्ति की जीवन में धन की स्थति बताती है.
Question- What does say money line of the hand?
Answer- Hand palm shows the position of money in life.
प्रश्न- मनी लाइन को और किस नाम से जानते है?
उत्तर- मनी लाइन को धनरेखा के नाम से भी जाना जाता है.
Question- Which name does you knows the money line?
Answer- Money line is also known as Dhanrekha.