सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे Health Benefit of taking Warm Water

सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे Warm Water Health Benefits in Hindi

Health Benefit Warm Water Health Benefit Warm Water हममें से कई लोग अपनी सुबह की शुरूआत एक कप चाय या फिर कॉफी के साथ करते है. और वहीं अधिकतर लोग तो ऐसे भी है जो बिना चाय या कॉफ़ी के बिस्तर से उठना भी पसंद नहीं करते.

जिसके परिणामस्वरूप  उन्हें कब्ज, पेट दर्द, गैस, मुहांसे जैसी कई समस्याए होने लगती है. माना जाता है कि स्वस्थ शरीर के लिए कम से कम 8 – 10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए. लेकिन क्या आपको मालूम है कि रोज सुबह सिर्फ 1 गिलास गर्म पानी पीने से आप कई तरह की बीमारियों को खुद से दूर कर सकते है. आज हम आपको सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताएंगे जिन्हे जानकर आप हैरान हो जायेंगे.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

सुबह खाली पेट पानी पीने से पाचन शक्ति अच्छी रहती है Water for Good Digestion-

रोज सुबह खाली पेट पानी पीने से पाचन शक्ति अच्छी रहती है और खाना अच्‍छे से डाइजेस्‍ट हो पाता है. इसी के साथ रोजाना गर्म पानी पीने से ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक रहता हैं.

मोटापे से छुटकारा Get Rid of Fatness Health Benefit Warm Water

जब हम रोज खाली पेट एक गिलास गर्म पानी पीते हैं, तो इससे हमारे शरीर में जमा वसा समाप्‍त होती है. परिणामस्वरूप मोटापे से छुटकारा मिलता है.

कब्ज से छुटकारा Health Benefit Warm Water Relieve Constipation-

जिन लोगो को कब्ज की शिकायत रहती है.ऐसे में उनके लिए सुबह एक गिलास गर्म पानी पीना काफी लाभकारी साबित हो सकता है. इसके आलावा गर्म पानी पेट की मांसपेशियों में ऐंठन को भी ठीक करता है.

गले में खराश से राहत Sore Throat Relief-

कई लोगो को हमेशा गले में खराश की समस्या रहती है. यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो सुबह खाली पेट गर्म पानी पीना शुरू कर दे. इससे गले की ड्राईनेस को खत्‍म होती है.

स्किन के लिए फायदेमंद Beneficial for Skin-

गर्म पानी हमारे शरीर के साथ ही हमारी स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद रहता है. रोजाना खाली पेट गुनगुना पानी पीने से हमें अपने चेहरे पर मुहासे जैसी समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ता. साथ ही चेहरा ग्लो करता है.

FAQ

प्रश्न- सुबह खाली पेट पानी पीने के क्या फायदे है?

उत्तर- सुबह खाली पेट पानी पीने से शरीर स्वस्थ्य रहता है.

Question- What are the benefits of drinking water empty stomach in the morning?

Answer-Drinking water empty stomach in the morning keeps the body healthy.

प्रश्न- पानी पीने का सही तरीका क्या है?

उत्तर- गर्म चाय की तरह पानी को एक-एक घूँट लेकर पीना चाहिए।

Question- What is the right way to drink water?

Answer- Like hot tea, water should drink with one sip each.

प्रश्न- एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?

उत्तर- एक दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए।

Question- How much water should you drink in one day?

Answer- You should drink water at least 8 to 10 glasses of a day.

प्रश्न- क्या गर्म पानी पीना चाहिए?

उत्तर- पानी को हमेशा गुनगुना करने पीना चाहिए।

Question- What should be hot water?

Answer- We should always be used for Luke warm water.

प्रश्न- खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए?

उत्तर- खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए।

Answer- What Should drinks water immediately after eating food?

Answer- You should not drink water immediately after eating food.

error: