सपने में पानी देखना या तालाब देखना Water Dream Meaning Interpretation

सपने में पानी देखने का अर्थ Dream Meaning Of Water-

सपने में पानी  देखनासपने में पानी देखना- प्रत्येक व्यक्ति कोई ना कोई सपना देखता ही है कहा जाता है कि सपने हमारी जिंदगी से किसी न किसी तरह जुड़े होते है. सपने में पानी  देखना-व्यक्ति के मन का सपनो के साथ बहुत ही गहरा संबंध होता है शास्त्रों में ऐसे बहुत से संकेत बताये गए हैं जिसके द्वारा इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका आने वाला समय कैसा होगा. अगर कोई सपना नींद में बार-बार आ रहा है तो हो सकता है वो सपना आपके वास्तविक जीवन में घटित घटनाओं का ही एक संकेत हो. आज हम आपको बताएँगे की सपने में पानी देखने का क्या मतलब होता है सपने में पानी या तालाब देखने के कई मायने हो सकते है तो आइये जानते है सपने मे पानी देखना आपके जीवन में क्या फल लेकर आ सकता है।

सपने में पानी  देखना बाढ़ – Interpretation-

सपने में पानी  देखना- स्वप्नफल ज्योतिष अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में बाढ़ का पानी देखता है तो इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में ऐसे व्यक्ति को जीवन में कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

बारिश का पानी देखना Rain Water Interpretation-

सपने में पानी  देखना- ज्योतिष अनुसार सपने में बारिश का पानी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है जो लोग सपने में बरसात या फिर बारिश की बुँदे देखते है तो कहा जाता है की भविष्य में ऐसे लोगो के जीवन में किसी प्रकार का शुभ काम हो सकता है.

इसे भी पढ़ें  –

सपने में समुद्र देखना Dream Meaning Water Interpretation-

सपने में पानी  देखना- यदि कोई वयक्ति सपने में समुद्र का पानी देखता है तो इसका ज्योतिषीय मतलब ये है कि आप अपने जीवन में की गयी गलतियों को अब सुधारना चाहते है.

नदी देखना River Water Dream Meaning-

सपने में पानी  देखना- स्वप्नफल ज्योतिष में सपने में नदी देखना बहुत ही शुभ माना गया है अगर कोई सपने में नदी देखता हैं तो कहा जाता है कि आपकी सारी इच्छाएं और आकांक्षाएं जल्द हीं पूरी होने वाली है.

साफ़ सुथरा पानी देखना Clean Water Dream Interpretation-

सपने में पानी  देखना- जब कोई अपने सपने में साफ़ और स्वच्छ पानी देखता हैं तो ज्योतिष शास्त्र अनुसार इसका मतलब है की आपके द्वारा किये गए कार्यों में जल्द हीं आपको बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है। इस तरह का सपना आने वाली जिंदगी के लिए एक अच्छा संकेत माना जा सकता है.

ऊँची जगह से गिरता हुआ पानी देखना Water Fall Dream Meaning Hindi-

सपने में किसी ऊँची जगह से गिरता हुआ पानी देखना शुभ फलदायी नहीं माना गया है. अगर आप खुद को किसी ऊँची जगह से पानी में गिरकर डूबते देखते है तो इसका मतलब है की आपको निकट भविष्य में स्वस्थ्य सम्बन्धी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.

पानी में डूबते हुए देखना Seeing Dream Water Interpretation-

सपने में किसी वयक्ति को पानी में डूबते हुए देखना बहुत ही अच्छा संकेत माना गया है अगर आप सपने में किसी व्यक्ति को पानी में डूबते हुए देखते हैं तो इसका मतलब हो सकता है की आप बहुत जल्द कोई अच्छा कार्य कर सकते है.

कुएं का पानी देखना Dream Meaning of Water-

सपने में पानी  देखना- सपने में कुएं का पानी देखना बहुत की शुभ माना जाता है यदि कोई व्यक्ति सपने में कुएं का पानी देखते हैं तो इसका अर्थ है की बहुत ही जल्द ऐसे व्यक्ति को धनलाभ होने की संभावना है.

FAQ

प्रश्न- सपने में पानी देखने का क्या मतलब होता है?

उत्तर- सपने में पानी देखना शुभ अशुभ दोनों हो सकता है.

Question- What does it mean to see the water in dream?

Answer- Seeing water in the dream can be both auspicious and inauspicious.

प्रश्न- बारिश का पानी सपने में देखना कैसा होता है?

उत्तर- ज्योतिषशास्त्र में बारिश का पानी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है.

Question- How is rain water seen in dream Meaning?

Answer- It is considered very auspicious to see rain water in astrology.

प्रश्न- सपने में नदी देखने का क्या अर्थ है?

उत्तर- सपने में नदी देखने पर सारी इच्छाएं पूरी होने का संकेत देती है.

Question- What does the meaning to see the river in dream?

Answer- Complete all the desires when looking river water in dream.

प्रश्न- कुएं का पानी देखना क्या बताता है?

उत्तर- सपने में कुएं का पानी देखना धनलाभ करता है.

Question.-What does the water of wells tell in dream?

Answer- The water of well says worth the money in dream.

Question- What does it mean when you see water about dream?

Answer- Good sign of it mean when  when you see water about dream.

error: