शैम्पू करने से पहले जाने किन बातो का ध्यान रखा चाहिए Best shampoo for soft hairs

जाने क्या करें बालों को सुन्दर बनाने के लिए Shampoo For Silky Soft Hairs Beauty Tips – 

शैम्पू करने से पहले-शैम्पू करने से पहले- बालों के रखरखाव के लिए आप क्या कुछ नहो करते हैं, बालों की नियमित रूप से तेल से मालिश करते हैं, महंगे से महंगा शैम्पू यूज़ करते हैं, कई लोगों का ऐसा मानना होता है कि बालों की सफाई के लिए रोज़ शैम्पू करना जरूरी है।

जिस प्रकार से हम रोज़ स्नान करते हैं उसी प्रकार से हमें बालों को भी डेली धोना चाहिए। हममें से हर व्यक्ति अपने बालो को घाना और सुन्दर बनाने के लिए प्रतिदिन बालो में शैम्पू करते हैं, आज हम आपको बताएंगे की शैम्पू करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है.

शैम्पू करने से पहले रोज़ाना शैम्पू करना सही है या गलत Daily Shampoo is Right Or Wrong –

जी हाँ आपको अपने बाल रोज वॉश करने हैं या नहीं यह आपके बालो पर निर्भर करता है, लेकिन बालों को रोज वॉश करने से आपकी स्कैल्प पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसलिए हफ्ते में कितनी बार शैम्पू किया जाए यह आपकी स्कैल्प के टाइप पर निर्भर करता है.

स्कैल्प ड्राई होने पर When The Scalp is Dry –

अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो आपको रोज़ शैम्पू नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी स्कैल्प और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है जिससे आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है और साथ ही स्कैल्प की बालों पर पकड़ भी कमजोर पड़ सकती है। इससे आपके बाल कमजोर हो जाएंगे और जल्दी टूटने लगेंगे। इसलिए ध्यान रखे कि अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो हफ्ते में 2 या 3 बार ही हेयर वाश करें.

इसे भी पढ़ें  –

ऑयली स्कैल्प होने पर When The Scalp Is Oily –

अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है और बाल अपने आप तैलीय हो जाते हैं तो भी आपको रोज़ हेयर वॉश नहीं करना चाहिए। ऑयली स्किन होने के कारण बालों को हमेशा आयल फ्री रखना हो तो आप हफ्ते में 4 बार हेयर वॉश कर सकते हैं पर प्रतिदिन हेयर वॉश न करें इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं.

शैम्पू चुनते समय ध्यान रखे ये बातें Keep These Things In Mind When Choosing Shampoo –

आप किस आधार पर अपने शैम्पू का चयन करती हैं यह आपके बालों की प्रकृति पर निर्भर करता है। अपने बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाये रखने के लिए ज्यादा हार्श शैम्पू का यूज़ न करें। ज्यादा हार्श या ज्यादा केमिकल्स वाले शैम्पू से आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिससे बालो की चमक खो जाती हैं और आपके झड़ने लगते हैं.

शैम्पू करते समय ध्यान रखे ये बातें Keep These Things In Mind While Shampooing –

शैम्पू करते समय सिर की हल्के हाथों से मसाज करें, मसाज से सिर में रक्त संचार अच्छे से होता है और आपके बालों की खूबसूरती और भी ज्यादा बड़ जाती है। इसके अलावा कभी भी गरम पानी से अपने बालों को धोने की गलती न करें। गर्म पानी के यूज़ से बाल रूखे होते हैं और जल्दी झड़ने लगते हैं.

FAQ_

प्रश्न- शैम्पू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखे?

उत्तर- ड्राई स्कैल्प होने पर शैम्पू नहीं करना चाहिए इससे बालों को नुकसान पहुँचता है.

प्रश्न- बालों की देखभाल के उपाय?

उत्तर- बालों को सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार शैम्पू कर लेना चाहिए। शैम्पू करने से बालों का पीएच लेवल बना रहता है और आपके बालों की चमक भी बनी रहती है।

प्रश्न- पुरुषों के बालों की देखभाल?

उत्तर- पुरुषों के बालों की देखभाल के लिए उन्हें रोजाना नारियल तेल से बालों की मालिश करनी चाहिए.

प्रश्न- गर्मियों में बालों की देखभाल?

उत्तर- गर्मियों में बालों की साफ़ सफाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए नियमित बालों की सफाई करनी चाहिए.

प्रश्न- बालों की चमक कैसे बढ़ाये?

उत्तर- बालों को चमकदार बनाने के लिए प्राकतिक तेल से बालों की जड़ों में मालिश करना ना भूले.

Question- Which is the best shampoo for hair fall?

Answer- there are many choices of hair fall shampoo like dove, vatika, sunsilk etc.

Question- How do you make your hair shiny?

Answer- To get maximum shine do shampoo and conditioner on hair two to three days in a week.

Question- How can I straighten my hair naturally?

Answer- Mixture of coconut and honey help straighten your hair naturally.

Question- How do you make your hair really soft?

Answer- Daily Massage from natural oil for shiny and healthy soft hair.

Question- How to get shiny hair in one day?

Answer- To get shiny hair in one day does not forget to shampoo and conditioning.

Question- How do you make your hair grow faster?

Answer- You make your hair grow faster apply oil or mask treatment weekly.

error: