वृश्चिक राशि जातक व्यक्तित्व, पारिवारिक, स्वास्थ्य भविष्यफल
वृश्चिक राशि के जातक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
वृश्चिक राशि वालो का स्वभाव – घूमना, आकर्षित, वाणी में मधुरता, अचानक क्रोधित स्वभाव
वृश्चिक राशि की मित्र राशियाँ – कर्क एवं मीन
वृश्चिक राशि की शत्रु राशियाँ – मेष, मिथुन, सिंह, धनु
वृश्चिक राशि का प्रभावशाली रत्न – माणिक्य
वृश्चिक राशि राशि के सहयोगी रंग – लाल, पीला
वृश्चिक राशि के शुभ दिन – मंगलवार, गुरूवार
वृश्चिक राशि के इष्ट देवता – गोल्जु देवता, श्री हनुमान जी
वृश्चिक राशि के शुभ अंक – 18
वृश्चिक राशि की शुभ तारीख – 9, 18, 27
वृश्चिक राशि की सकारात्मक आदत – बुद्धिमान, निडर, प्रकृति प्रेमी
वृश्चिक राशि की नकारात्मक आदत – गुस्सेदार, अपने को प्राथमिकता, बनावटीपन
वृश्चिक राशि की अनुकूल दिशा – पश्चिम
वृश्चिक राशि का उपवास दिन – मंगलवार
वृश्चिक राशि की मशहुर हस्तियां – जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, प्रिंस चार्ल्स
वृश्चिक राशि जातक पारिवारिक भविष्य – यह साल आपके परिवार के लिए अच्छा है आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी साथ में आपकी बात की आपके परिवार में उच्च भूमिका रहेगी, माता-पिता का साथ व सहयोग आपके लिए व परिवार के बहुत ही अच्छा होगा, घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है, अगर आपके घर में बुजुर्ग व्यक्ति है तो आपकी उनके साथ यात्रा की योजना भी बन सकती है।
वृश्चिक राशि जातक स्वास्थ्य व सेहत भविष्य – इस साल आपकी सेहत की बात करे तो पुरानी पेट की समस्या फिर से उभर सकती है
पानी खूब पिए, बाकि सेहत के लिए तो यह साल आपके लिए बेहतर है, पुरानी परेशानी से भी इस साल आप मुक्त हो जायेंगे।