वास्तु की ये बातें रखे ध्यान वरना दोस्त बन सकते हैं दुश्मन How to become good friend

वास्तु की ये बातें ध्यान रखें दोस्ती बरकरार रखने के लिए Vastu tips for friendship

सभी लोगो का कोई ना कोई दोस्त जरूर होता है. दोस्त भी एक परिवार की तरह ही होता है तथा हम कभी भी मुसीबत के समय या किसी जरुरी काम के समय अपने दोस्त की सहायता लेते हैं तो वह मना नहीं करता. इतनी अच्छी दोस्ती होने के बाद भी कई बार दोस्तों के बिच लड़ाई -झगड़ा होने लगता है.

वास्तु में इसकी कुछ वजह बताई गयी है. आइये जानते हैं कौन सी गलतिया हैं जिनसे दोस्त भी दुश्मन बन सकता है.

घर के गेट के पास कूड़ा ना रखें

वास्तु में बताया गया है की घर के मेन गेट के पीछे की तरफ या सामने की तरफ गंदे कपड़े नहीं रखने चाहिए. इससे दोस्ती प्रभावित होती है और लड़ाई झगड़ा होने का भय बना रहता है.

दोस्त को अपना जूठा भोजन ना दें

कहा जाता है दोस्ती को हमेशा बरकरार रखने के लिए कभी भी दोस्त को अपना जूठा भोजन नही देना चाहिए और ना ही खाना चाहिए. वास्तु में यह शुभ नहीं माना जाता.

छत में कोई कबाड़ या गैर-जरूरी ना रखें

यदि आपकी घर की छत में कोई कबाड़ या गैर-जरूरी सामान है तो उसे तुरंबत वहां से हटा दें. इससे आपकी दोस्ती में बुरा असर पड़ सकता है.

किसी दोस्त को रुमाल या परफ्यूम गिफ्ट ना करे

कभी भी अपने किसी दोस्त को रुमाल या परफ्यूम जैसी चीजे गिफ्ट ना करे. इससे दोस्तों में विश्वास की कमी हो जाती है तथा अविश्वास बढ़ सकता है.

शनिवार के दिन किसी प्रकार का लेन-देन ना करे

शनिवार के दिन अपने दोस्त से किसी प्रकार का लेन-देन या बेवजह बहस ना करे इससे दोस्तों के बिच खटास आ जाती है.

काले रंग की चीजो का लेन देन ना करे

दोस्तों के साथ कभी भी काले रंग की चीजो का लेन देन ना करे काला रंग राहु को प्रभावित करने वाला होता है जो दोस्ती के लिए अच्छा नहीं माना जाता.

error: