कहाँ रखे घर पर आईना Mirror right direction in home
ऐसा माना जाता है कि आईना कभी भी झूठ नहीं बोलता. आईना हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है हम आईने के सामने खुद को सजाते सवांरते है हम सभी के लिए आईने बहुत जरूरी है ऐसा माना जाता है कि आईना बहुत ही अधिक रहस्यमई होता है हम यदि हम अपना कोई राज शीशे के सामने कह दे तो आईना उस राज को राज ही रखता है.
अगर आईने का इस्तेमाल ठीक ढंग से ना किया जाय तो यह हमारे लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार शीशे को लगाने के लिए सही दिशा का चुनाव करना बहुत जरूरी है.
घर में आईना सही दिशा में रखने के कुछ आसान वास्तु टिप्स Easy tips to home mirror an glass in home
यह तो हम सभी जानते है कि हर घर में आईना होता ही है. आईने के सामने हर कोई अपनी खूबसूरती को बार -बार देखना पसंद करता है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आईने के लिए भी सही दिशा होती है जिससे घर में खुशहाली आती है.
- घर के बेडरूम या शयन कक्ष में आईना नहीं लगाना चाहिए इससे घर के सदस्यों के जीवन में समस्याएं बढ़ सकती हैं.
- यदि आप शयन कक्ष में आईना लगा रहे है तो उसे इस प्रकार लगाएं कि उस आईने में आपका बैड दिखाई न दे.
- कभी भी घर में आईना ऐसे स्थान पर लगाए जहाँ से आपके घर का प्रवेश द्वार ना दिखाई दे.
- घर में आईना बाथरूम के बीच वाली दीवार पर लगाया जा सकता है घर में आईने की सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.
- घर में आईना उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. आईना उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से आय में वृद्धि होती है और साथ-साथ सभी संकट भी समाप्त हो जाते है.
- अगर आप अपने भाग्य को और भी बेहतर बनाना चाहते है तो आईने को ऐसे लगाएं कि उसमें घर में रखी किसी शुभ वस्तु की छाया नजर आ रही हो.
- घर में कभी भी टूटा हुआ आईना नहीं रखना चाहिए टूटा हुआ शीशा या दर्पण अशुभ माना जाता है.
- कभी भी आईना घर में सही स्थान पर ही लगाना चाहिए.
- घर में कमरें के दरवाजे के अंदर की ओर दर्पण या आईना नहीं लगाना चाहिए.
- यदि घर में दरवाजा ईशान दिशा की ओर हो तो दर्पण दरवाजे के अंदर की ओर लगाया जा सकता है.
- आफिस या घर में उत्तर-पूर्व दिशा में दर्पण लगाना अच्छा होता है इससे घर और ऑफिस में पैसे में बढ़ौतरी होती है.
- घर या ऑफिस में शीशा हमेशा छोटी और संकुचित जगह पर लगाना चाहिए यह बहुत ही शुभ होता है.
- घर में शीशा या आईना घर के खिड़की दरवाजे की ओर देखता हुआ नहीं होना चाहिए यह अच्छा नहीं माना जाता है.
- घर में आईना घर की दीवारों के बहुत अधिक ऊपर भी नहीं होना चाहिए और बहुत अधिक नीचे भी नहीं होना चाहिए इससे घर के सदस्यों को शारीरक कष्ट हो सकता है.