जीवन में प्यार पाने के वास्तु टिप्स Vastu Shastra tips for your love life
कई बार कई कोशिशो के बाद भी व्यक्ति की ज़िन्दगी में प्यार नही टिक पाता. जिसकी वजह से व्यक्ति बहुत ही निराश हो जाता है. वास्तु शास्त्र में प्यार में सफलता पाने के कुछ टिप्स बताये गए हैं. आज हम आपको वास्तु के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं
यदि आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपनी लाइफ में प्यार पाने में कामियाब हो सकते हैं।
प्यार में सफलता पाने के लिए वास्तु में बताया गया है के व्यक्ति को घर की दीवारों का रंग हल्का गुलाबी, नीला या ग्रीन रखना चाहिए. इससे प्यार में पॉजिटिविटी आती है.
यदि आप घर की दिवार में पोस्टर आदि लगाना चाहते हैं तो घर की दिवार पर एक समुद्र की फोटो लगाए.
वास्तु के अनुसार घर में रखे बेड में सफेद रंग की चादर बिछाये जिसमे लाल या गुलाबी रंग से फूल बने हो.
प्यार में सफलता पाने के लिए घर में हार्ट शेप वाला पिलो या क्लॉक वाच लगाए.
वास्तु के अनुसार प्यार में सक्सेस पाने के लिए अधिकतर लाल रंग के कपड़े पहने.
वास्तु के अनुसार आप जिसे प्यार करते हैं उसे ब्लैक या शार्प कलर की चीजे गिफ्ट में ना दें .
वत्सु में बताया गया है की जिसे आप प्यार करते हैं उसे पिंक, पिले या लाल रंग की चीजे गिफ्ट दे.
वास्तु अनुसार शनिवार या मुनलेस लाइट में ना मिले कहा जाता है की इससे प्यार में नेगिटिविटी आती है.