रक्षा बंधन पर शायरी Rakhi 2019 SMS Raksha Bandhan Quotes
रक्षाबंधन के बेहतरीन शुभकामना संदेश – यहां पर आपको रक्षाबंधन के कुछ बेस्ट शायरी मैसेज, राखी 2019 स्टेटस, रक्षाबंधन स्टेटस 2019 और राखी 2019 स्पेशल स्टेटस व रक्षा बंधन 2019 रक्षाबंधन स्टेटस 2019 भाई के लिए रक्षा बंधन स्टेटस 2019 और बहनों के लिए राखी मैसेज 2019 हिंदी में दिए गए है.
रक्षा बंधन शायरी मैसेज Raksha Bandhan Status
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
तोड़े से भी ना टूटे,
ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये…
चन्दन की डोरी ,
फूलों का हार ,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
Rakhi is the Symbol of Love,
Between Brother And Sister,
Its Such A Great Feeling,
I Always Do Wish, My Sister On This Special Event,
And Also Present A Cool Gift As Her Surprise,
Holi Is Colorful,
Diwali Is Light Full And Rightful,
Rakhi Has Made Our Relationship Powerful.