जाने किन सपनो को देखने से हो सकता है प्रेम विवाह Seeing wedding in dreams
आजकल अधिकांश युवा प्रेम विवाह करना चाहते हैं और इसके लिए वे कई तरह के प्रयास भी करते हैं। फिर भी वे यह नहीं समझ पाते कि उनका प्रेम विवाह होगा या नहीं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले सपनों से भी प्रेम विवाह होने या ना होने के संकेत प्राप्त होते हैं।
सुंदर चिडिय़ा को चहचहाते हुए देखना
यदि कोई युवती स्वप्न में किसी सुंदर चिडिय़ा को चहचहाती हुई देखती है, तो उसका प्रेम विवाह तक अवश्य पहुंचता है।
स्वयं को पलंग पर बिस्तर बिछाते हुए
यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पलंग पर बिस्तर बिछाते हुए देखे तो शीघ्र ही किसी न किसी से उसका प्रेम संबंध बन सकता है या प्रेमी से उसका विवाह हो सकता है।
सपने में सर्कस में कलाबाजी दिखाना
यदि कोई सपने में सर्कस में कलाबाजी दिखाए या किसी और को करतब दिखाते देखे तो उस व्यक्ति के प्रेम में कोई तीसरा व्यक्ति दखल दे सकता है।
सपने में फिल्म देखना
यदि कोई व्यक्ति सपने में फिल्म देखे और फिल्म में प्रेम दृश्य देखता है तो उसके प्रेम संबंध में बड़ी परेशानियां उत्पन्न हो जाती है।
सपने में संगीत सुनना
यदि सपने में कोई संगीत सुनता है तो यह शुभ मानाजाता है कहा जाता है की उस व्यक्ति को प्रेम संबंध में सुख प्राप्त होता है।