2017 की सबसे महंगी टीवी सीरियल अभिनेत्रियां Highest paid TV actress
बात करते हैं टीवी सीरियल्स की उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनकी एक्टिंग के काफी सारे फेन हैं और जो अभिनेत्रियां अपने एक एपिसोड के लेती हैं सबसे ज्यादा पैसे। टीवी जगत की कई ऐसी जानी मानी अभिनेत्रियां हैं जो अपनी एक्टिंग से काफी लोकप्रिय रही हैं.
तो बात करते हैं टीवी जगत की सबसे महंगी एक्ट्रेस के बारे में।
जेनिफर विंगेट – जेनिफर विंगेट टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं जो कई टीवी शूज में में दिख चुकी हैं। 2013 से वो सरस्वतीचंद्र नामक पॉपुलर टीवी शो में कुमुद के किरदार में थी जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। इन दिनों ये एक्ट्रेस कलर्स के पॉपुलर शो बेहद में माया का रोल प्ले कर रही हैं इस अवतार में इन्हे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इनकी फैन्स फोल्लोविंग भी काफी अच्छी है। जेनिफर वेनगेट टॉप हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं। इनकी पर डे सेलरी है 60,000 .
मौनी रॉय – टॉप हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली मौनी रॉय अपने नागिन के करेक्टर के लिए काफी जानी जाती हैं। कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो नागिन से मौनी को काफी प्रसिद्धि मिली इनकी फेन्स फोल्लोविंग भी काफी ज्यादा है इनकी पर एपिसोड सेलरी है लगभग 80,000
हिना खान – हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली हिना खान एक फैमस इंडियन टीवी एक्ट्रेस हैं। जिन्हे स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से काफी पहचान मिली जिसमे ये अक्षरा सिंघानिया के मुख्य किरदार थी। हिना खान इन दिनों रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन का हिस्सा हैं। इनकी पर डे सेलरी है 1 से डेढ़ लाख।
सनाया ईरानी – टॉप हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली सनाया ईरानी एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। जिन्हे पहचान मिली स्टार प्लस के पॉपुलर शो इस प्यार को क्या नाम दूँ से। जिसमे ख़ुशी कुमारी गुप्ता के करेक्टर से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली इस शो के बाद वे घर घर में जानी जाने लगी। आपको बता दें की इनकी पर डे सेलरी है 75,000 से 80,000 तक।
स्रिति झा – सृति झा एक भारतीय अभिनेत्री हैं। इनका जन्म बेगूसराय नामक स्थान में हुआ। इन्होने 2006 में एक धारावाहिक धूम मचाओ धूम से अपने अभिनय की शुरुआत की। जिसमें वह मालिनी शर्मा का किरदार निभा रहीं थी। स्रिति झा को पॉपुलैरिटी मिली ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य से जिसमे वे प्रज्ञा के किरदार में हैं। प्रज्ञा और अभी की जोड़ी को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है इनकी पर एपिसोड सेलरी है 80,000 से 90,000 तक।
दिव्यांका त्रिपाठी – यह हैं मोहब्बतें फेम इशिता यानि की दिव्यांका त्रिपाठी एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं जो टीवी सीरियल की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं। “ये हैं मोहब्बते” में “इशिता रमन भल्ला” के किरदार से इन्हे काफी पॉपुलैरिटी मिली इनकी पर डे सैलरी है 80,000.
साक्षी तंवर – साक्षी तंवर हाईस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप में आती हैं ये एक इंडियन टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। कहानी घर घर की जैसे पॉपुलर शो में मेन करेक्टर पारवती अग्रवाल का रोल प्ले कर चुकी हैं। जिससे इन्हे काफी सफलता मिली। हाल ही में ये आमिर खान की फिल्म दंगल में भी देखि जा चुकी हैं इनकी पार एपिसोड सैलरी है 1 से डेढ़ लाख तक।
सुरभि ज्योति – टॉप हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली सुरभि ज्योति एक भारतीय अभिनेत्री और टीवी एंकर हैं। सुरभि ज्योति ज़ी टीवी के एक पॉपुलर शो “क़ुबूल है” में ज़ोया के रूप में में मुख्य किरदार निभाने के कारण सुर्खियों में आयी थीं। इनकी पर एपिसोड सैलरी है 70,000 से 75,000 तक।
निया शर्मा – निया शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री हैं। जो सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं। पॉपुलर शो एक हज़ारों में मेरी बहना है से इन्हे काफी पहचान मिली। इस समय ये ज़ी टीवी के एक सीरियल जमाई राजा में रोशनी का किरदार निभा रही हैं। इनकी पर डे सैलरी हैं 75000 से 80000 तक।
रुबीना दिलैक- सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली रुबीना दिलैक को पहचान मिली टीवी सीरियल छोटी बहु में राधिका के किरदार से। इस समय ये कलर्स टीवी पर चलने वाले पॉपुलर शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की में सौम्या के किरदार हैं जिनके किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। बता दे की इनकी पर डे सैलरी है 60 से 75,000 तक।