बालों से रूसी हटाने के आसान घरेलू उपाय Easy Home Remedies to Get Rid of Dandruff

बालों की रूसी को जड़ से खत्म करने के आसान उपाय  Home Remedies to Cure & Control Dandruff

बालों से रूसी हटाने के आसान घरेलू उपाय Easy Home Remedies to Get Rid of Dandruffबालों से रूसी कैसे खत्म करें- डैंड्रफ या रूसी सिर एक आम समस्या में से है| जो सूखी और खुजली वाली तैलीय त्वचा, बैक्टीरिया अथवा सिर पर फंगल की वजह से होती है जो कि सिर की त्वचा मे खुजली और सूजन का कारण बन सकती है| डैंड्रफ 2 प्रकार  से होते है- एक तो यह बहुत अधिक मात्रा मे सिर की त्वचा के रूखे होने से और दूसरी बीमारी के कारण| इससे बालों की (Home Remedies to Cure & Control) जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल गिरना भी शुरू होने लगते  हैं| आमतौर पर रूसी की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता है लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो ये सामान्य समस्या भी गंभीर हो सकती है| यूं तो बाजार में बहुत से एंटी-डैंड्रफ शैंपू मौजूद हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से बालों के रूखा होने का खतरा बना रहता है| ऐसे में बेहतर होगा कि आप घरेलू उपाय अपनाएं ताकि बाल कम से कम डैमेज हों सके|

बालों से रूसी हटाने के घरेलू टिप्स Home Methods to Get Rid of Dandruff Naturally-

नींबू का रस करे रूसी की समस्या को दूर Use Lemon To Get Rid Of Dandruff-

बालों से रूसी की समस्या को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद रहता है| लेकिन आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए वरना आपके बाल रूखे हो सकते हैं| सरसों के तेल में या फिर नारियल तेल में एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़ लें| इस तेल से स्कैल्प में हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर के लिए तेल लगाकर इसे यूं ही छोड़ दें| इसके बाद बालों को अच्छी तरह गुनगुने पानी से धो लें| सप्ताह में दो बार ये उपाय करके देखिए| आपको निश्चित रूप से फायदा होगा|

रूसी की समस्या दूर करे टी-ट्री ऑयल के प्रयोग से- Tea Tree Oil for Scalp Benefits-

टी-ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. ऐसे में रूसी की समस्या दूर करने का ये एक बहुत ही कारगर उपाय है| अपने शैंपू में इसकी कुछ बूंदें मिलाकर सिर को धो लीजिये| 4 से 5 बार के इस्तेमाल से ही रूसी की समस्या दूर होते नज़र आने लगेगी|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

रूसी की समस्या में दही का इस्तेमाल Get rid of dandruff with Curd and itchy scalp-

रूसी की समस्या में दही का इस्तेमाल करना बहुत ही (बालों से रूसी कैसे हटायें) फायदेमंद माना जाता है| बालों से रूसी की समस्या को दूर करने के साथ ही बालों को पोषित करने का भी काम करता है| एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें| इस पैक को अपने सर की जड़ो में लगाएं| कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा|

डैंड्रफ हटाने के लिए नीम और तुलसी का प्रयोग Neem and Tulsi for Dandruff a Natural Remedy-

नीम और तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लीजिये| जब बर्तन का पानी आधा रह जाए तो इस पानी को छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इस पानी से बालों को धोएं| सप्ताह में ही कुछ बार के इस्तेमाल से रूसी की समस्या दूर होने लगेगी|

error: