फ्रिज की बदबू से कैसे पाए छुटकारा Remove bad smell from fridge Kitchen Cleaning Ideas Home remedy

जानें फ्रिज की बदबू से छुटकारा पाने के उपाय How to Remove Odors From a Refrigerator –

फ्रिज की बदबूफ्रिज की बदबू- आजकल लगभग प्रत्येक घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में खाने के अलावा किचन का दूसरी सामान भी इसमें रखा जाता है। इसका यूज हम अपने खाने को ख़राब होने से बचने के लिए करते हैं।

अधिकतर बार फ्रिज का तापमान ठीक होने पर भी फ्रिज के अंदर खाने की चीजे ख़राब होने लगती हैं  जिसके कारण उनमे से अजीब सी बदबू आने लगती है जो हमारे फ्रिज को भी गन्दा कर देती हैं। इसलिए फ्रिज की सफाई व देखभाल करनी भी उतनी ही जरूरी है जितना कि एक कुंकिग गैस की। फ्रिज से बदबू आने का एक कारण सामान को रखने का गलत तरीका या फ्रिज का गंदा होना भी हो सकता है।

फ्रिज की बदबू दूर करने के आसान टिप्स Remove Fridge Odor –

आज हम आपकी इसी समस्या को देखते हुए कुछ ऐसे आसान से टिप्स लाये हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपने फ्रिज  से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। 

 फ्रिज की हर दिन सफाई तो नहीं की जा सकती। लेकिन महीने में एक बार तो इसकी सफाई करना आवश्यक है। कभी कभी हमारे फ्रिज से अजीब सी महक आती है

इसे दूर करने के लिए फ्रिज को साफ करते वक्त अपने फ्रिज को खाने का सोडा से धोये इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच खाने का सोडा मिलाकर फ्रिज को हलके कपडे से पोछे। ऐसा करने से आपके फ्रिज से बदबू के साथ साथ दाग धब्बे भी गायब हो जाते हैं। इसके इस्तेमाल से फ्रीज़ से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है।

फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए कॉफी बीन्स का प्रयोग करें Fridge Smell door Kare coffee aur beans Se-

कॉफी बीन्स फ्रीज़ की बदबू को दूर करने का अच्छा उपाय है। एक कटोरी में कॉफी बीन्स को  रखकर फ्रिज में रख दें इससे फ्रिज से न केवल बदबू चली जाएगी बल्कि काॅफी की हलकी खुशबू भी आने लगेगी।

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

न्‍यूजपेपर का  उपयोग से फ्रिज की बदबू हटाए Newspaper Se Hataaye Fridge Refrigerator ki Smell  –

न्‍यूजपेपर फ्रीज़ की सफाई करने का सबसे अच्छा तथा आसान उपाय है। आप कुछ हफ्तों तक न्‍यूजपेपर को  अपने फ्रीज़ में रखें। न्‍यूजपेपर फ्रीज़ की सारी बदबू को सोख लेता है। ध्यान रहे फल इत्यादि के साथ न्‍यूजपेपर को ना रखें क्योंकि इनकी स्याही फलों में लग सकती है।

फ्रिज की बदबू हटाने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग Use Baking Soda For Fridge Odor –

आप बेकिंग सोडा पाउडर से भी अपने फ्रिज की सफाई आसानी से कर सकते हैं। यह  किचन की सफाई करने का बहुत अच्छा तथा आसान तरीका है। फ्रीज़ की सफाई करने के लिए एक कप में बेकिंग सोडा भर कर अपने फ्रिज में रखें कुछ टाइम बाद आप फ्रीज़ खोल के देखें। आप देखेंगे की कुछ ही समय में आपके फ्रीज़ की बदबू खत्म हो चुकी होगी।

अपने फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए आप निम्बू का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक निम्बू के दो हिस्से करके दोनों टुकड़ों को अपने फ्रिज में रख दे। इससे भी आप फ्री की बदबू से निजात पा सकते हैं। साथ ही यदि किसी कारण से आपके फ्रिज में फंफूदी लग जाए तो इसे साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का यूज कर सकते हैं।

कई बार फ्रिज में खट्टा दही, फटा दूध बहुत दिनों तक पड़ा रहने से दुगंध आने लगती है ऐसी स्थिति में खाने का चूना एक कटोरी में डाल कर रख देने से भी इस समस्या का हल हो सकता है।

FAQ-

प्रश्न- रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से कैसे पाए छुटकारा?

उत्तर- नमक के पानी से फ्रिज की सफाई करके रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है.

प्रश्न- फ्रिज की सफाई कैसे करे?

उत्तर- फ्रिज को पूरी तरह से खाली करने के बाद ही फ्रिज की सफाई करे.

प्रश्न- फ्रिज की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- फ्रिज में उसकी क्वांटिटी के हिसाब से ही चीजे रखनी चाहिए.

प्रश्न- घर पर फ्रिज को साफ़ करने का सही तरीका क्या है?

उत्तर- फ्रिज को साफ करने से पहले उसे मेन स्विच से बंद कर दे और उसमें मौजूद सभी फलों और सब्जियों को बहार निकाल दें.

Question – What is the best way to clean Refrigerator?

Answer -Best way to clean the inside fridge Remove all food from the refrigerator.

Question – How do deep clean a fridge?

Answer- Use Salt water to Refrigerator deep cleaning at home.

Question -How to clean fridge with baking soda at home?

Answer- Mix 2 tablespoons baking soda with hot water.Tthen clean fridge with a clean towel.

Question -How do you clean refrigerator doors?

Answer- cleans your refrigerator doors with hot water and baking soda.

error: