जाने कैसा होता है सपने में पानी देखना Dream Meaning of Water
सपने सच होते हैं या झूट यह तो कोई नहीं जानता मगर ज्योतिषी की मानें तो प्रत्येक सपने के पीछे कुछ ना कुछ भविष्य के लिए इशारा होता हैं, माना जाता हैं कि प्रत्येक सपने हमारे भविष्य से जुड़े रहते हैं. एक हम आपको बतायेंगे की पानी से सम्बंधित सपने देखने का क्या अर्थ होता है.
जल से भरा बर्तन देखना – संपत्ति का सूचक है।
अगर बाल्टी पूरी भरी हुई है तो धन के साथ मान भी मिलेगा।
बाल्टी का कुछ हिस्सा खाली है तो यह चेतावनी है कि काम और बढ़ेगा तथा उसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए।
बाल्टी में पानी भरते हुए देखने का अर्थ है कि कहीं न कहीं से आर्थिक सहायता मिलेगी।
पानी से भरी बाल्टी सकारात्मक ऊर्जा का संकेत है। यह एक और संकेत देता है कि आने वाले समय में आप आगत घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकेंगे।
किसी पात्र में पानी भरा हो और संयोगवश उलट जाए तो समझ लेना चाहिए कि भारी विपत्ति आने वाली है।
बाल्टी का पानी अगर गंदा है तो यह आपकी बेचैनी और गुस्से का संकेत है।
बाल्टी से अगर पानी गिरता हुआ जाता है या किसी छिद्र से पानी रिसता है तो इसका अर्थ है कि मिले हुए अवसर आपने खोए हैं।
पानी पर खुद को चलते देखना एक शुभ परिणाम देता है और यह बताता है कि आंतरिक भावनाओं पर आपका पूरा नियंत्रण है तथा आप में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है।