नवरात्री में लाये इन चीजो को घर पुरे होंगे बिगड़े काम Chaitra Navratri 2017 puja vidhi

3 में से 1 चीज नवरात्री में लें होगी मनोकामना पूरी Navratri 2017 worship method in hindi 

हिंदू नव वर्ष की शुरूआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है. इसके साथ-साथ चैत्र चैत्र नवरात्र का भी आगमन होता है. साल 2017 में चैत्र नवरात्र 28 मार्च से 5 अप्रेल तक मनाये जायेंगे. इन नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ रूपो की पूजा की जाती है.

एक हम आपको बताएंगे की नवरात्रि में देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि संबंधित पांच चीजें घर में ले आयें. इनको लाने से देवी माँ की घर-परिवार पर विशेष कृपा बनी रहेंगी.

कमल का फूल या तस्वीर

कहा जाता है की कमल का फूल माँ लक्ष्मी को काफी प्रिय है. नवरात्र के दौरान घर मे में कमल का फूल लाने या उसको कोई तस्वीर लगाने से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

चांदी या सोने का सिक्का

नवरात्र के दौरान माँ लक्ष्मी के चित्र वाला चांदी या सोने का सिक्का घर ले आ घर ले आयें. नवरात्र में चांदी या सोने का सिक्का घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

लक्ष्मी की तस्वीर

नवरात्र के दौरान घर में देवी माँ की कमल पर बैठी और हाथों से धन की वर्षा करती नजर आ रही हो, ऐसी तस्वीर लगायें.

error: