तुला वार्षिक राशिफल 2018 Libra 2018 Horoscope Predictions forecast

Rashifal 2018 तुला राशि मासिक वार्षिक भविष्यफल  2018 Libra Annual Horoscope 2018 Prediction –

तुला वार्षिक राशिफल 2018तुला वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार यह साल तुला राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। साल के शुरूआती भाग में आप भरपूर जोश और ऊर्जा से भरे रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत इस साल काम आने वाली है क्योकि इस साल सफलता मिलने की अपार संभावना है.

इस साल कार्यस्थल में भी आपको आपको बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। सीनियर और बॉस आपके काम की सराहना करेंगे। अतः करियर के मामले में आपके लिए यह साल बेहद ही शुभ रहने वाला है. तो आईये दोस्तों अब बात करते है साल 2018 तुला राशि के जातको के लिए कैसा रहने वाला है.

तुला राशि के कुछ रोचक तथ्य तुला वार्षिक राशिफल 2018 Some Interesting Facts About Libra –

तुला राशि के नाम के अक्षर Libra Zodiac Name Start With– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते​

तुला राशि का स्वरूप – तराजू

तुला राशि का स्वामी ग्रह– शुक्र

तुला राशि का राशि तत्त्व – वायु तत्व

तुला राशि की मित्र राशियाँ – मिथुन, कुम्भ, मकर, धनु, कर्क

तुला राशि की शत्रु राशियाँ – सिंह

तुला राशि का शुभ रत्न – पन्ना

तुला राशि का शुभ रुद्राक्ष– छह मुखी रुद्राक्ष

तुला राशि का अनुकूल रंग – क्रीम, सफेद, नीला

तुला राशि के शुभ दिन– शुक्रवार

तुला राशि के अनुकूल देवता– नरसिंह देवता

तुला राशि व्रत उपवास– शुक्रवार

तुला राशि के अनुकूल अंक – 6

तुला अनुकूल तारीखें – 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69

तुला राशि के सकारात्मक तथ्य- आत्मविश्वासी, आकर्षक वाणी

तुला राशि के नकारात्मक तथ्य– घमण्ड, ईर्ष्या

जानें 12 राशियों का भविष्यफल 2018

तुला वार्षिक राशिफल 2018 शिक्षा  करियर Libra Education Career Horoscope By Date Of Birth –

राशिफल 2018 के अनुसार इस साल छात्रों को बेहतर परिणाम के लिए कड़ी – मेहनत करने की जरूरत है.  जो छात्र  विदेश में पढ़ाई करना चाहते है उनका भी यह सपना इस साल पूरा हो सकता है और वहीं दूसरी ओर अगर आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जुलाई 2018 के बाद अप्लाई कर सकते है।

इस अवधि में आपके सफल होने की पूरी संभावना है। इस साल छात्रों को सलाह दी जाती है कि पढ़ाई में ध्यान और एकाग्रता बनाए रखने में गायत्री मंत्र का जप करें.

इस साल आपका करियर एक नई ऊँचाई को छुएगा इसलिए ऐसे समय का जरूर फायदा उठाएँ और मौक़े को हाथ से ना जाने दें। इस साल सैलरी में भी वृद्धि हो सकती है। सीनियर आपके काम की तारीफ़ करेंगे और आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे. बहुत ही कम समय में हुई आपकी प्रगति से आपके सहकर्मी आश्चर्यचकित हो सकते हैं।

और अगर आप अपना कोई बिज़नेस करते है तो साल 2018 की भविष्यवाणी के अनुसार यह साल आपको प्रत्याशित मुनाफ़ा देने वाला साबित होगा। इसके आलावा इस साल आपके करियर में कई अहम बदलाव होंगे और पैसों की आवक भी अच्छी रहेगी। कड़ी मेहनत की बदौलत इस साल आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

तुला वार्षिक राशिफल 2018 आर्थिक स्थिति Libra Finance Yearly Prediction by Name –

तुला राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आपको पैसों की कमी नहीं रहने वाली। दूसरे शब्दों में अगर कहा जाए तो इस साल पैसों की कमी के कारण आपका कोई काम नहीं रुकेगा। आर्थिक मामलों में कुछ सकारात्मक बदलाव होते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा आप अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए कड़ी – मेहनत भी करेंगे जिसके चलते आप पुराने क़र्ज़ से भी ऊबर जाएँगे। जनवरी से मार्च महीने तक के समय में आपकी कमाई में अप्रत्याशित वृद्धि होगी. नए कारोबार को लेकर निवेश की आप योजना बना सकते हैं और यह निवेश आपके लिए सुखःद रहेगा।

तुला वार्षिक राशिफल 2018 प्रेम विवाह Libra Love Relation Astrology Horoscope By Name First Letter –

राशिफल 2018 के अनुसार प्यार के मामले में ये साल आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. जिसे आप सच्चे दिल से चाहते हैं वो अपको इस साल जरूर मिलेंगे। मार्च माह के बाद पार्टनर के साथ आप कुछ यादगार लम्हें गुजारने में भी कामयाब रहेंगे।  साल के अंतिम भाग में आप दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा और आप दोनों एक दूसरे के बिना समय गुजारना पसंद नहीं करेंगे. और वहीं दूसरी ओर जो लोग कुँवारे हैं और शादी करना चाहते हैं तो उनके भी हाथ पीले होने के योग बन रहे है इसके साथ ही मनचाहे जगह पर शादी होगी। और अगर आप किसी को चाहते हैं तो इस समय प्रपोज़ कर सकते हैं. यह समय इसके लिए बेहद ही अनुकूल है।

तुला वार्षिक राशिफल 2018 पारिवारिक जीवन Libra Family Forecast Prediction –

साल 2018 में यदि तुला राशि के जातको के गृहस्थ जीवन की बात करें तो यह साल आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। साल के शुरूआती भाग में आप जोश, उत्साह और सकारात्मक ऊर्ज़ा से लबरेज़ रहेंगे. इस साल परिवार के साथ विदेश यात्रा का योग बन रहा है। घर पर किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। हालांकि व्यस्त दिनचर्या के कारण आप अपने परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे. वनसाथी का साथ हर मोड़ पर साथ देखने को मिलेगा और यही साथ आपको पूरे साल भर सकारात्मक ऊर्ज़ा से भरपूर रखेगा.

तुला वार्षिक राशिफल 2018 स्वास्थ्य Libra Health Daily Horoscope Prediction –

तुला वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार यदि तुला राशि के जातको की सेहत की बात की जाए तो इस साल आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। सेहत के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. काम के बीच आराम के लिए समय निकालना भी आपके लिए एक समझदारी भरा फ़ैसला होगा होगा. नियमित रूप से व्यायाम, योग और ध्यान करना आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा.  इससे आपको शांति मिलेगी और एकाग्रता में वृद्धि होगी।

FAQ-

प्रश्न- तुला राशि राशिचक्र की कौन सी राशि है?

उत्तर- तुला राशि राशिचक्र की सातवीं राशि है.

प्रश्न- तुला  राशि का स्वामी गृह कौन सा है?

उत्तर- तुला  राशि का स्वामी गृह शुक्र है.

प्रश्न- तुला राशि की मित्र राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- मिथुन, कुम्भ, मकर, धनु, कर्क राशियाँ तुला राशि की मित्र राशियाँ है.

प्रश्न- तुला राशि की शत्रु राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- सिंह तुला राशि की शत्रु राशि है.

प्रश्न- तुला  राशि का रत्न कौन सा है?

उत्तर- पन्ना तुला राशि का रत्न है.

प्रश्न- तुला राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष कौन सा है?

उत्तर- छह मुखी रुद्राक्ष तुला के लिए शुभ रुद्राक्ष है.

प्रश्न- तुला राशि का अनुकूल रंग कौन सा है?

उत्तर- क्रीम, सफेद, नीला तुला राशि के लिए अनुकूल रंग है.

प्रश्न- तुला राशि के जातको के लिए शुभ दिन कौन -कौन से है?

उत्तर- शुक्रवार तुला राशि का शुभ दिन है.

प्रश्न- तुला राशि के अनुकूल देवता का नाम क्या है?

उत्तर- तुला के अनुकूल देवता नरसिंह देवता है.

प्रश्न- तुला राशि के जातकों के लिए व्रत उपवास?

उत्तर- शुक्रवार का व्रत तुला राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होता है.

प्रश्न- तुला  राशि के अनुकूल अंक कौन से है?

उत्तर- तुला  के अनुकूल अंक 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69 है.

प्रश्न- तुला राशि के गुण?

उत्तर- तुला राशि के जातक आत्मविश्वासी, आकर्षक वाणी वाले होते है.

प्रश्न- तुला  राशि के दोष या अवगुण क्या है?

उत्तर- तुला राशि के जातक थोड़ा ईर्ष्यालु प्रविर्ती के होते है.

प्रश्न- तुला राशि के जातक कैसे होते है?

उत्तर- तुला राशि के जातको में आत्मविश्वास कूट- कूट कर भरा होता है.

प्रश्न- तुला राशि के जातको का व्यक्तित्व कैसा होता है?

उत्तर- तुला राशि के जातक खोजी, अन्वेषक, मास्टर माइन्ड किस्म के होते है.

प्रश्न-  तुला राशि का सबसे अच्छा मैच कौन है?

उत्तर- मिथुन, कुंभ राशि, लियो और धनु तुला राशि के लिए सबसे अच्छा लव मैच है.

प्रश्न- तुला राशि अंग्रेजी नाम?

उत्तर- तुला राशि का अंग्रेजी नाम Libra है.

प्रश्न- तुला राशि के नाम के अक्षर कौन से है?

उत्तर- तुला राशि के नाम के अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते​ है.

प्रश्न- तुला राशि दस नए नाम लड़कियों के?

उत्तर- रंजना, रश्मि, रिहाना, रिद्धिमा, रितिका रौशनी, रीता, रक्षिता, रुचिका, रानो है.

प्रश्न- तुला  राशि दस नए नाम लड़कों के?

उत्तर- तुला  राशि दस नए नाम लड़कों के रोहित, रोमित, रक्षित, राहुल, रिहान, राकेश, राजन, राषित, रमन, रोहन है.

Question- What are the characteristics of Libra zodiac sign?

Answer- People born under the Sign Libra zodiac peoples  are kind gentle and lovers of beauty.

Question- Who is Libra Zodiac sign most compatible with?

Answer- Gemini, Leo, Sagittarius and Aquarius Zodiac signs are the most compatible signs with Libra Zodiac sign.

Question- Personality of Libra Zodiac sign?

Answer- Libra zodiac peoples Charming, romantic and diplomatic.

Question- What is the best match for Libra Zodiac sign?

Answer- The best love match of Libra zodiac is Gemini, Leo, Sagittarius and Aquarius signs.

Question- Which is lucky Stone for Libra zodiac Rashi?

Answer- Emerald is the lucky stone for Libra Rashi.

Question- What is the color of Libra Zodiac sign?

Answer- Best color for Libra zodiac Rashi is Cream White and blue.

Question- What is the planet (Guru Swami) of Libra Zodiac signs?

Answer- Libra Zodiac signs rashi Swami Guru is Venus.

Question- What does the symbol of Libra zodiac sign?

Answer- Scales is the symbol of Libra Zodiac sign.

Question- Libra Zodiac sign name starting letter with?

Answer- Libra Tula Zodiac name starting with Ra, ri, roo, ray, roe, ta, she, thou, she letter.

Question- What is the best match for Libra Zodiac sign man?

Answer- Gemini, Leo, Sagittarius sign are the best match for Libra zodiac sign man.

Question- Libra zodiac sign baby Girls new top ten names?

Answer-Tula Libra rashi baby Girls new top ten name is Ranjana, Rashmi, Rihanna, Riddhima, Ritika Roshan, Rita, Rakshita, Ruchika, Rano etc.

Question- Libra zodiac sign rashi baby Boy new top ten names?

Answer- Libra  Zodiac top 10 boys name is Rohit, Rumit, Rakshit, Rahul, Rihan, Rakesh, Rajan, Rashit, Raman, Rohan etc.

Question- What is Libra Zodiac sign called in hindi?

Answer- Libra zodiac sign meaning in hindi is Tula.

error: