हाथो की ये लकीरे बताती है आपकी किस्मत चमकेगी या नहीं What do the lines on palm mean
हस्तरेखा भविष्य जाने का बहुत ही अच्छा तथा प्राचीन माध्यम है तथा हस्तरेखा का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व भी है. वैसे तो हाथों की सभी रेखाओं का अलग-अलग महत्व होता है। किसी व्यक्ति को कितना मान-सम्मान और पैसा मिलेगा यह भी रेखाओं से मालुम हो जाता है।
आज हम आपको बताएंगे आपकी हथेली की रेखाओ से आपका भग्योदय कब हो तथा आपकी किस्मत कब चमकने वाली है.
जिनके हाथ में भाग्य रेखा जीवन रेखा से प्रारंभ हो तो व्यक्ति खुद की मेहनत से काफी अधिक धन की प्राप्ति करते हैं.
जिस व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध से प्रारंभ होकर शनि पर्वत तक गई हो और दोष रहित हो तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है। साथ ही हमेशा सफल होते हैं।
जिन लोगों के हथेली में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से प्रारंभ हुई है, ऐसे लोगो के लिए कहा जाता है की वे दूसरों की मदद या प्रोत्साहन से सफलता प्राप्त करते हैं।
यदि भाग्य रेखा हथेली को पार करते हुए मध्यमा उंगली (मीडिल फिंगर) तक जा पहुंचे तो यह अशुभ योग दर्शाती है। ऐसा व्यक्ति खुद की गलतियों से हानि उठाता है।
यदि भाग्य रेखा किसी स्थान पर जीवन रेखा को काट दे तो उस आयु में व्यक्ति को कोई अपमान या कलंक झेलना पड़ सकता है।
भाग्य रेखा के हृदय रेखा के साथ गुरू पर्वत पर जा पहुंचे तो वह व्यक्ति प्रेम संबंध से सफलताएं प्राप्त करता है।