व्यवसाय में सफलता पाने के लिए कुछ चमत्कारी उपाय Secrets of Successful Business
बिजनेस में सफलता पाने के उपाय – ज्योतिष में कई ऐसे नियम बताये गए हैं जिनका यदि व्यक्ति पालन करें तो वह कई परेशानियों से छुटकारा पा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में कोई भी घटनाओं के होने का समय दशा तथा गोचर पर निर्भर करता है। किसी जातक का विजनेस कैसा होगा यह सप्तमेष और दशा पर निर्भर करता है,
इसे भी पढ़ें –
आज हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे नयमो के बारे में बताने जा रहे जिनसे आपका बिजनेस उन्नति के शिखर में पहुच सकता है. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वास्तु टिप्स जिन्हें अपना कर आप अपने बिजनेस में दिन दूना रात चौगुना बढ़ा सकते हैं
बिजनेस में सफलता पाने के लिए वास्तु टिप्स Vastu Tips for Business –
वास्तु के अनुसार सभी कीमती चीजे तथा पैसो को उत्तर की ओर अलमारी में रखना चाहिए.
वास्तु अनुसार ऑफिस में मालिक की सीट के पीछे मन्दिर नही बनवाना चाहिए.
वास्तु में बताया गया है की मालिक को ऑफिस में पूर्व या उत्तर की ओर मुह करके बैठना चाहिए. इसके अलावा पछिम की ओर मुह करके भी बैठ सकते हैं.
किसी भी फैक्ट्री या ऑफिस का केंद्र का स्थान हमेशा खाली होना चाहिए. केंद्र में भूलकर भी किसी वस्तु को ना रखे.
ऑफिस में मैनेजर अधिकारियों और निदेशकों के बैठने की सीट की व्यवस्था ऑफिस के दक्षिण पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
वास्तु में बताया गया है की अकाउंट डिपार्टमेंट को दक्षिण-पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है।
ऑफिस में यदि रिसेप्शन है तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाना चाहिए।
वास्तु के अनुसार मार्केटिंग डिपार्टमेंट को उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए।