जले व काले बर्तनों को चमकाने के आसान तरीके Kitchen utensils cleaning idea Kitchen tips

पुराने जले काले बर्तनों को चमकाने के घरेलू उपाय How to clean Burnt Stainless Steel dishes

Kitchen Utensils Cleaning Idea- कौन महिला नहीं चाहती कि उसका किचन हमेशा चमकदार नजर आये। अगर किचन में चमकते हुए बर्तन हो तो किचन की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है।

परन्तु गंदे, फूटे और टेढ़े-मेढ़े बर्तन आपके किचन की खूबसूरती को बिगाड़ कर रख देते है.

जले हुए बर्तनों को कैसे साफ करें Kitchen Utensils Cleaning Idea

Kitchen Utensils Cleaning Idea

कई बार खाना बनाने के दौरान हमारा ध्यान भटक जाता है या यूँ कहिये हम दूसरे कामो में लग जाते है और हमारे बर्तन जल जाते हैं। ऐसे में कई बार हमारे बर्तन इतने जल जाते हैं कि वे आसानी से साफ ही नहीं हो पाते। और अगर इन्हे साफ किया भी जाये तो ये साफ़ होने में हमारा काफी समय ले लेते है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है. जिससे आप अपने जले, गंदे और काले बर्तनो को आसानी से घर बैठे चमका सकते है.

बेकिंग सोडा का प्रयोग Clean Burnt Pot With Baking Soda- 

Kitchen Utensils Cleaning Idea बता दे कि बेकिंग सोडा जले हुए बर्तनो को साफ करने के लिए एक रामबाण नुस्खा है. इसके प्रयोग के लिए आप सबसे पहले जले हुए बर्तन में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा डाल दें। फिर दो चम्मच नींबू का रस और दो कप गरम पानी डालें। इसके बाद स्टील के स्क्रबर से बर्तनो को अच्छे से रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से आपका जला हुआ बर्तन बिल्‍कुल साफ और चमकने लगेगा।

नींबू के रस का प्रयोग Burnt Pan Clean With Salt-

 Kitchen Utensils Cleaning Idea निम्बू का रस बर्तनों को चमकाने का एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए एक कच्‍चा नींबू लें और इसे बर्तन के जले हुए हिस्से में रगड़ें। फिर उसमें लगभग तीन कप गर्म पानी डालें। अब ब्रश से जले हुए दाग के निशान साफ करें। बर्तन में लगे जले हुए निशान बहुत ही आसानी से साफ हो जायेंगे।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

यदि आपके किसी एल्‍यूमिनियम के बर्तन में ऐसा दाग लग गया हो जो साफ नहीं हो पा रहा.

तो, इसके लिए 2 चम्‍मच सिरका और एक चौथाई गरम पानी मिक्‍स करें और उस बर्तन में डाल दे। जब यह पानी पूरी तरह से ठंडा हो जाए. तब आप देखेंगे कि कैसे अपने आप ही गंदे बर्तन से दाग साफ हो चुका होगा अगर दाग फिर भी बना हुआ है तो किसी स्‍क्रबर से दाग को आसानी से छुड़ा लें.

टमाटर के रस का प्रयोग Clean Burnt Pot with Tomato Juice-

Kitchen Utensils Cleaning Idea जले हुए बर्तनों को आसानी से और कम समय में साफ करने के लिए टमाटर का रस भी काफी प्रभावशाली है। इसके प्रयोग के लिए आप सबसे पहले जले हुए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें। लगभग 5 से 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दे और हल्का हल्का इसे घुमाते रहें। जब आप इसका पानी फेकेंगे तो आपका बर्तन लगभग साफ हो चूका होगा। बचे पार्ट्स को साफ करने के लिए आप अपने लिक्विड डिश वॉश का प्रयोग करें और अच्छे से धोये।

FAQ –

प्रश्न – जले हुए बर्तनों को कैसे साफ करें ?
उत्तर – नमक और निम्बू जले हुए बर्तनों को साफ करने का बेहतर घरेलु उपाय है।

प्रश्न – जले हुए बर्तनों को साफ करने के घरेलु उपाय?
उत्तर – बेकिंग सोडा,नींबू का रस, नमक, टमाटर का रस जले हुए बर्तनों को साफ़ करने का बेहतर उपाय है।

प्रश्न – जले हुए बर्तन साफ करने के टिप्स ?
उत्तर – बेकिंग सोडा, निम्बू का रस इसके लिए बेहतर उपाय है।

प्रश्न – नींबू के रस से जला हुआ भाग कैसे साफ करें ?
उत्तर – इसके लिए कच्‍चा नींबू को बर्तन के जले हुए हिस्से में रगड़ें। फिर उसमें लगभग तीन कप गर्म पानी डालें। अब ब्रश की सहायता से इसे रगड़ लें।

Question: Jale huye bartan ko saf karne ka gharelu upay?
Answer: Baking Soda or Nimbu ka ras iske liye behad faydemand hai.

Question: Jale or kaale bartano ko saf karne ke liye kin chijon ka prayog kare?
Answer: Namak, Nimbu ka Ras, Beking Soda iske liye kafi asardaar hai .

Question: How to clean burnt pots?
Answer: You can clean burnt pots with baking soda, lemon juice and salt and boil water.

Question: How do you clean stainless steel pots?
Answer: Apply white vinegar with a soft cloth and rub. it is very useful for stainless steel pots.

error: