चेहरे के दाग धब्बे हटाने के असरदार उपाय Home Remedies to Remove Sun Tan, Dark Circle and Pimples –
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय- साफ़ और ग्लोइंग स्किन हम सभी को पसंद होती है लेकिन आजकल की व्यस्तता भरी लाइफ के कारण यह आसान नहीं है. चेहरे की रंगत को निखारने और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम बाजार के कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है.
लेकिन अगर आप चाहे तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर भी ग्लोइंग स्किन पा सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाए बताएँगे जिनके प्रयोग से आप बहुत कम समय में ही अपनी स्किन को गोरा और साफ़ बना सकते है.
इसे भी पढ़ें- राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय पानी का सेवन Take Enough Water For Get Shiny Face Skin –
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय- अगर आप चाहते है कि आप हमेशा फ्रेश दिखे तो आज से ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की आदत बना ले. ये आदत ना सिर्फ आपकी स्किन को चमकदार बनाने में लाभकारी है बल्कि यह आपको कई प्रकार की बीमारियों से दूर रखती है।
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय बेसन, शहद और हल्दी का फेस पैक Use Face Pack of Besan, Honey and Turmeric For Glowing Skin –
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय बेसन, शहद और हल्दी चेहरे को चमकदार बनाने के लिए काफी फायदेमंद है. इसके प्रयोग के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद और आधी चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें. और सूख जाने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से एक हफ्ते में ही आपको चमकदार चेहरा मिलेगा।
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय पर्याप्त नींद ले Take Enough Rest For Glowing Skin –
जरूरत से कम या फिर ज्यादा नींद आपकी सेहत के लिए सही नहीं है. पर्याप्त नींद से ना सिर्फ आप शारीरिक रूप से फिट रहते है बल्कि पर्याप्त नींद आपके चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है. इसलिए कोशिश करें कि कम से कम आठ घंटे की नींद जरूर लें।
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय जूस पीये Take Juice Get Glowing Skin –
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय नियमित रूप से सुबह नाश्ते में अनार या फिर मौसमी के जूस का सेवन करें। सिर्फ एक हफ्ते लगातार जूस पीने से ही आपकी अपनी स्किन पर फर्क दिखाई देना शुरू हो जायेगा. जूस में आप गाजर, टमाटर और चुकन्दर भी शामिल कर सकते हैं। लेकिन इसी के साथ ध्यान रखें कि जूस पीने के आधे घंटे बाद तक कुछ भी ना खाएं।
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय नींबू और शहद का मिश्रण Mixture Of Lemon And Honey For Healthy Face Skin –
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय नींबू में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है जो स्किन की गहराई तक जाकर सफाई करता है। इसके प्रयोग के लिए एक नींबू के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए और सूख जाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।इसके बाद आप चाहे तो अपनी स्किन पर कोल्ड क्रीम लगा सकते है. इसके लगातार प्रयोग से आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।
चेहरे को गोरा बनाने के घरेलू उपाय आलू का फेसपैक Potato Face Pack For Glowing Skin –
स्किन के दाग धब्बो से छुटकारा पाने के लिए आलू कई हद तक लाभकारी है. इसके प्रयोग के लिए आलू को मैश करके इसमें हल्दी, ग्लीसरीन और गुलाब जल मिलकर मिश्रण तैयार कर ले। अब इस मिश्रण को सुबह-शाम आधे-आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। इससे आप बहुत जल्द ही आपकी स्किन को साफ़ होता हुआ देखेंगे.
FAQ-
प्रश्न- एक हफ्ते में चेहरे की स्किन को गोरा कैसे बनाये?
उत्तर- अपने चेहरे पर नींबू और हनी से बने मिश्रण को लगाए और एक सप्ताह में गोरी चमकती त्वचा पाए.
प्रश्न- चेहरे की अंदरूनी ख़ूबसूरती कैसे बढ़ाये?
उत्तर- चेहरे की अंदरूनी ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक दिन में पर्याप्त पानी लेते हैं।
प्रश्न- गोरी रंगत पाने का घरेलु आसान नुस्खा?
उत्तर- आलू से बना फेस पैक गोरी रंगत पाने का घरेलु आसान नुस्खा है.
प्रश्न- चेहरे के दाग धब्बे कैसे करे दूर?
उत्तर- चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए नींबू और शहद के मिश्रण को फेस पर लगाए और निखरी रंगत पाए.
Question- How to get fair face skin in 7 days?
Answer- Apply mixture of Lemon and Honey on your face and you Get glowing fair skin in a week.
Question- How can get instant fairness?
Answer- You takes enough water in a day for instant fairness.
Question- What is skin whitening home remedies?
Answer- Use potato face pack for glowing skin.
Question- How to remove sun tan and get shiny skin?
Answer- Apply Mixture of lemon and honey on your face skin and remove sun tan.