गरीब बनाकर रखती है सुबह की ये 3 गलतियां Vastu tips for Money Growth Astrology

सुबह उठने के बाद ना करें ये काम Never do These Things After Waking Up Vastu Tips For Money Growth

Vastu Tips For Money GrowthVastu Tips For Money Growth अगर हमारा सुबह का समय अच्छा रहेगा तो पूरा दिन शुभ बन जाता है और पूरे दिन हम सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते है. वहीं यदि हमारी शुभ की शुरूआत ही खराब हो जाए तो पूरा दिन बेकार जाता है.

इसी कथन को लेकर कई परंपराएं और मान्यताएं प्रचलित भी है। जिनका पालन हर कोई करना चाहता है. हम सभी लोगो को अपनी सुबह की कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे पूरा दिन हमे शुभ फल प्रदान करें.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे हमें भूलकर भी सुबह उठते समय नहीं देखेने चाहिए.

देखें आईना Do Not See the Mirror in Morning-

हममे से ही कई लोग सुबह उठते ही शीशा देखते है. सुबह उठकर शीशा देखने की आदत अधिकतर लोगो की होती है. लेकिन बता दे कि ऐसा करना अशुभ माना गया जाता है।

कहा जाता है कि सुबह उठकर सबसे पहले मिरर देखने से दुर्भाग्य बढ़ने लगता है और व्यक्ति के जीवन में दुःख बने रहते है. इसलिए कोशिश करें कि बेडरूम में बेड के ठीक सामने आईना ना लगाए.

न देखें परछाई Do Not See Shadow in Morning- 

सुबह उठकर सबसे पहले परछाई देखना शुभ फल प्रदान नहीं करता। चाहे वह परछाई खुद की हो या फिर दूसरों की. सुबह उठते  ही परछाई देखने से नेगेटिविटी घर करने लगती है जिससे व्यक्ति के दिमाग में परेशान करने वाले विचार आने लगते हैं। और जिसके कारण व्यक्ति को सफलता मिल पाना बहुत ही कठिन होने लगता है।

टीवी देखना या न्यूज़ पेपर पढ़ना Do Not Watch TV Vastu Tips For Money Growth

हममें से ही कई लोग सुबह आँख खोलते ही सबसे पहले न्यूज़पेपर पढ़ने लगते है या फिर न्यूज चैनल देखते हैं। सुबह उठने के साथ ही नेवसपपेर पढ़ने से हमारे दिमाग में नाकारात्मकता का वास होता है। इसलिए उठते ही सबसे पहले अखबार पढ़ना या फिर न्यूज देखना दिमाग को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। इसलिए कोशिश करें कि सुबह उठने और फ्रेश होने के बाद ही न्यूज़पेपर या न्यूज़ चैनल देखें.

FAQ

प्रश्न- सुबह कितने बजे उठना चाहिए?

उत्तर- सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए।

Question- What time should get up in the morning?

Answer- In the morning you should get up in Brahma Muhurat.

प्रश्न- सुबह किसका फोटो देखना चाहिए?

उत्तर- सुबह भगवान् की फोटो देखनी चाहिए।

Question-Whose photo should be seen in the morning?

Answer- In the morning see the photo of God.

प्रश्न- सुबह उठते ही क्या नहीं करना चाहिए?

उत्तर- सुबह उठने के बाद सबसे पहले आइना नहीं देखना चाहिए।

Question- What should not be done in the morning?

Answer- You should not see the mirror first in the morning.

error: