जाने ऊंगलियों के बीच के गैप का अर्थ What is the meaning of fingers space
हस्तरेखा विज्ञान बहुत ही विस्तृत विज्ञान है इसमें शरीर के विभिन्न अंगो का अध्ययन किया जाता है हर किसी के जीवन में धन का बहुत महत्व होता है. धन-संपत्ति का हमारे जीवन में होना या न होना बहुत हद तक हमारी हस्तरेखाओं पर भी निर्भर करता है.
हमारी आर्थिक स्थिति और हमारी पर्सनालिटी कैसी होगी यह बात उंगलियों के गैप को देखकर भी जानी जा सकती है.
कनिष्ठा उंगली और अनामिका उंगली के बीच गैप होना Space between little finger and ring finger
यदि आपकी कनिष्ठा उंगली और अनामिका उंगली को आपस में मिलाने के बाद ऊंगलियों के बीच में गैप नजर आये तो ऐसा माना जाता है की बुढ़ापे में पैसों की थोड़ा बहुत तंगी हो सकती है.
मध्यमा और अनामिका उंगली के बीच गैप Space between middle and ring finger
ऐसा कहा जाता है कि यदि मध्यमा और अनामिका उंगली के बीच गैप नज़र आये तो समझना चाहिए कि आपको युवावस्था में पैसों की तंगी हो सकती है.
मध्यमा और तर्जनी ऊँगली के बीच गैप Space between middle finger and point finger
यदि मध्यमा और तर्जनी के बीच यह गैप हो तो कहा जाता है कि बचपन में जातक को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
ऊंगलियों के बीच गैप ना होना No gap between fingers
कहा जाता है कि यदि किसी जातक की ऊंगलियों के बीच में गैप नहीं होता है तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति जीवन भर धन-संपत्ति से परिपूर्ण रहता है उसे किसी तरह की आर्थिक परेसानी नहीं होती है. जिनकी ऊंगलियों में गैप नहीं होता है ऐसे लोग दूसरों पर बहुत जल्दी यकीन कर लेते है. ये लोग दुसरो की बाते सुनने वाले होते है और ये लोग भरोसे के काबिल होते है.
ऊंगलियों के बीच में बहुत अधिक गैप का होना More gap between fingers
ऐसा कहा जाता है की यदि किसी व्यक्ति की हथेली की ऊंगलियों में बहुत अधिक गैप नजर आता हो तो ऐसे लोग अपनी एनर्जी को वेस्ट नहीं करते है ऐसे लोग स्ट्रैट फॉरवर्ड होते है.
ऊंगलियों के बीच में बहुत कम गैप का होना Less space between hand fingers
जिन लोगो की हथेलियों की ऊंगलियों के बीच में बहुत कम गैप दिखाई देता है कहा जाता है की ऐसे लोग ओपन माइंडेड होते है. ये लोग लाइफ को बड़े ही बैलेंस करके चलते है.