रंगोली क्यों बनायीं जाती है Why is making Rangoli
रंगोली का हमारे सभ्यता में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है भारतीय संस्कृति में सभी शुभ कामों में रंगोली बनाई जाती है रंगोली बनाने की परंपरा बहुत ही पुरानी है दीपावली में तो ख़ास तौर पर रंगोली बनाने की परंपरा है. रंगोली को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
रंगोली में विभिन्न रंग के डिजाइन बनाये जाते है जिनमें हमारी संस्कृति की झलक दिखाई देती है. दीवाली एक धार्मिक, विविध रंगों के प्रयोग से रंगोली सजाने, प्रकाश औऱ खुशी का त्यौहार है जिसे हम बड़ी धूम धाम से मनाते है.
रंगोली एक परंपरा और इतिहास History of Rangoli
अगर हम मोहनजोदडो और हडप्पा संस्कृति के प्राचीन अवशेषों को देखे तो वहां भी हमें रंगोली के चिह्न मिलते है. रंगोली को प्रमुख 64 कलाओं में से एक माना गया है. रंगोली को हम अल्पना के नाम से भी जानते है. जिसकी उत्पत्ति संस्कृत के आलेपन शब्द से हुई है आलेपन का अर्थ है -लेप करना. पुराने समय में यह मान्यता थी कि ये कलात्मक चित्र गांव को धन-धान्य से भरे रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
रंगोली का महत्व Importance of Rangoli
दीपावली का अवसर हो या घर में कोई शुभ काम सभी के घरों में रंगोली बनाना एक धार्मिक-सांस्कृतिक और आस्था का प्रतीक है. यह आध्यात्मिक प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है इसीलिए जब कभी हमारे यहाँ कोई धार्मिक काम होता है तो हवन की वेदी बनाई जाती है और उसके चारों ओर सूखे आटे, हल्दी और कुमकुम से रंगोली बनाई जाती है रंगोली बनाने के पीछे भूमि-शुद्धिकरण और समृद्धि कि भावना भी छिपी है. त्योहारों के साथ-साथ विवाह, नामकरण और यज्ञोपवीत जैसे शुभ कामों में भी रंगोली बनाने की परंपरा है रंगोली में स्वस्तिक, कमल का फूल, लक्ष्मी जी के चरण, मोर के चित्र आदि डिजाइन बनाये जाते है.
रंगोली बनाने के लिए सामग्री Meterial of Rangoli making
रंगोली बनाने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता होती है जैसे-
- चावल का पाउडर
- गेहू का पाउडर
- मैदा का पाउडर
- पैंट और अबीर
- फूलों से बनाई जाने वाली रंगोली के लिए आवश्यक सामग्री
- गैंदे के फूल
- गुलाब के फूल
- हरसिंगार के फूल
- हल्दी, कुमकुम,गुलाल और सूखे रंग के पाउडर
- गीले रंगों के लिए छोटे ब्रश
- सूखे रंगों के लिए अंगूठे और हथेलियों की सहायता से रंगोली बने
रंगोली बनाने का तरीका Way of Rangoli making
- रंगोली बनाने के लिए सबसे पहले कोई अच्छा सा डिजाइन चूज कर ले रंगोली के डिजाईन आपको किसी किताब, मैगजीन से मिल जायेंगे
- रंगोली बनाने के लिए सबसे पहले फर्श को गीले कपडे से साफ़ कर ले और इसे सूखा ले.
- अब एक चौक की सहायता से फर्श पर अपना मनपसंद रंगोली का डिजाईन तैयार कर ले.
- अब इसे भरने और डेकोरेट करने के लिए चुटकी में अलग-अलग रंग ले कर खाली भागो में भरते जाए.