कैसे करे बालों को बिना जैल के सीधा How to straighten hair without gel

बालों को बिना जैल के करे सीधा straight hair without gel  

लड़के हो या लड़कियां हर कोई अपने बालों को लेकर बड़े ही कॉन्शियस रहते है. सीधे और सुन्दर बाल हर किसी का सपना होता है. बहुत से लोगो के बाल घुंघराले होते है जिन्हें वे सीधा करना चाहते है. आजकल लड़के भी अपने बालों को लेकर बहुत सचेत रहते है अपने बालों की खूब देखभाल करते है.

बालों में जैल का प्रयोग कर नयी हेयर स्टाइल बनाते है. अपने बालों को सीधा करने के लिए लड़के लड़कियां आजकल पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट लेते है जिससे उनके बालों को आगे चलकर नुकसान पहुचता है.  और उनके बाल बेजान और शुष्क दिखाई देने लगते है. बालों को सीधा करने के लिए आप कुछ प्राकर्तिक तरीको को अपना सकते है और अपने बालों को बिना जैल के सीधा और सुन्दर बना सकते है.

बिना जैल के बालों को सीधा करने के कुछ नेचुरल घरेलु तरीके Some natural home methods to straighten hair without gel

अगर आप अपने बालों को बिना जैल लगाए नेचुरल तरीके से ही सीधा करना चाहते है और चाहते है की आपके बाल बिना किसी नुकसान के सीधे और सुन्दर दिखाई दे तो आप इन आसान घरेलु तरीको के द्वारा ऐसा कर सकते है.

हॉट ऑयल ट्रीटमेंट से करे बालों को सीधा hot oil treatment

यदि आप हर रोज अपने बालों में गर्म तेल लगाए तो इससे बहुत जल्दी आपके बाल सीधे हो जाते हैं.और बालों में जरूरी नमी भी बनी रहती है.आप हॉट आयल ट्रीटमेंट के लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल इस्तेमाल कर सकते है

  • इसके लिए आप सबसे पहले तेल को गर्म करे
  • हल्के हाथों से तेल की बालों पर लगाकर मसाज करें.
  • कम से कम 20 से 25 मिनट तक स्कल्प पर मसाज करे   
  • बालों पर अच्छी तरह से पूरी- पूरी कंघी करे
  • कंघी करने के बाद थोड़े से गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
  • बालों पर स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुँच जाएगा
  • एक घंटे बाद बालों को अच्छे माइल्ड शैंपू से धो लीजिये
  • हल्के गीले बालों पर कंघी कर लीजिए.

कोकोनेट मिल्क बनाये आपके बालों को स्ट्रेट coconut milk

कोकोनट मिल्क बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है इसके  इस्तेमाल से बाल स्ट्रेट होते हैं. ये बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है.

  • सबसे पहले आप नारियल के दूध और नींबू के रस का मिश्रण बनाकर इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें.
  • फ्रिज में रखने से ये एक क्रीम पेस्ट की तरह हो जाएगा.
  • अब इस पेस्ट को अपने सिर पर अछि तरह से लगाकर मसाज करे.
  • इसके बाद बालों को हॉट टॉवल की सहायता से बाँध ले.
  • आधे से एक घंटे के बाद सिर को अच्छी तरह से धो लें.
  • इससे आपके बाल नैचुरली सीधे और सुन्दर हो जाएंगे.
अंडे की सहायता से करे बालों को सीधा with egg

अंडा भी आपके बालों को सीधा करने में बहुत ही असरदार होता है बालों में अंडा लगाने से बाल सीधे ,चमकदार और मुलायम होते है.

  • इसके लिए सबसे पहले 2 अंडों को फेंट ले.
  • अब उसमें 2 चम्मच ऑलिव आइल मिक्स कर ले.
  • इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से लगाएं
  • एक घंटे के बाद बालों में अच्छी तरह से शैम्पू कर ले. ये आपके बाल सीधे करने के साथ मजबूती भी देता है.
एलोवेरा की सहायता से करे बालों को स्ट्रेट use aloe vera 

एलोवेरा भी बालों के लिए बहुत अच्छा होता है एलोवेरा का इस्तेमाल बालों को स्ट्रेट करने के लिए किया जाता है. और ये बालों को मॉइश्चराइज भी करता है.

आधा कप एलोवेरा जैल ले और इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना ले.

  • इस पेस्ट को बालों में लगाकर अच्छी तरह मसाज कर लें.
  • हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें.
  • बालों को अच्छे माइल्ड शैंपू से धो ले.
  • हलके गीले बालों पर अच्छी तरह से कंघी कर ले.

मुलतानी मिट्टी से करे बालों को स्ट्रेट Multani clay

 मुलतानी मिट्टी भी एक नेचुरल उपाय है बालों को बिना जैल के सीधा करने का इसके इस्तेमाल से बाल नैचुरली स्ट्रेट हो जाते हैं. ये बालों को सॉफ्ट भी बनाता है.

  • मुलतानी मिट्टी को अंडे के सफेद भाग के साथ अच्छे से मिक्स कर ले.
  • अब इसमें थोड़ा सा चावल का आटा भी मिला दे.
  • पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले.
  • इस मिक्सचर को बालों की जड़ों से नीचे तक लगा लीजिए.
  • अब मोटे दांत वाली कंघी से बालों में अच्छी तरह से कंघी कर लीजिए.
  • अब इसे कुछ देर के लिए छोड़ दे.
  • इन बालों में दूध का स्प्रे करे.
  • 15 से 20 मिनट के बाद बालों को अच्छे से धो ले.

सरसों के तेल में पानी मिलाकर लगाए Mustard oil mixed with water

सरसों के तेल में पानी मिलाकर लगाने से भी बालों को स्ट्रैट किया जा सकता है. यह बहुत ही अच्छा और और सस्ता तरीका है बालों के सीधे करने के लिए सबसे पहले आप सरसो के तेल में कुछ बूंदे पानी की मिला ले फिर इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा ले अब आप बालों पर कंघी कर ले.

error: