इन नौ उपायो से करे माँ दुर्गा को प्रशन्न Maa Durga Worship Method
नवरात्रि का पर्व बहुत ही पवन माना जाता है. नवरात्रि 2017 में माँ दुर्गा को खुस करने के लिए व्यक्ति अनेक प्रकार के उपाय करता है. यदि आप भी इस वर्ष माँ दुर्गा को प्रशन्न करना चाहते हैं तो कुछ आसान उपाय अपनाये. जिनके द्वारा आप माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
आइये जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे माँ दुर्गा को आसानी से प्रशन्न कर सकते हैं.
नवरात्रि के नौ दिनों में अधिक से अधिक नवार्ण मंत्र ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै का जाप करें।
नवरात्री के नौ दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें।
सामर्थ्य हो तो नौ दिनों तक माता का व्रत रखें। यदि नौ दिन व्रत ना रखा जाए तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें।
पूजा के समय लाल वस्त्र पहने यह शुभ माना जाता है.
लाल रंग का तिलक भी अवश्य लगाएँ। लाल कपड़ों से आपको एक विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
अपने घर के पूजा स्थान पर भगवती दुर्गा, भगवती लक्ष्मी और माँ सरस्वती के चित्रों की स्थापना करे।
उनको फूलों से सजाकर पूजन करें।
नौ दिनों तक घर में माँ दुर्गा के नाम की ज्योति अवश्य जलाएँ।
आखिरी दिन घर में रखीं पुस्तकें, वाद्य यंत्रों, कलम आदि की पूजा अवश्य करें।
अष्टमी व नवमी के दिन हवन कर कन्या पूजन करें।