कैसे करें दाँतों का पीलापन दूर easy and simple home remedy for yellow teeth

चुटकियों में करें दाँतों का पीलापन दूर home remedy to whiten yellow teeth

Home Remedy for Yellow TeethHome Remedy for Yellow Teeth- ये तो हम सभी जानते है की खिलखिलाती मुस्कान के लिए मोतियों जैसे दांतों सफेद का होना बहुत जरूरी होता है मोतियों जैसे सफ़ेद दांतों से हमारी पर्सनैलिटी को भी एक नई पहचान मिलती है Home Remedy for Yellow Teeth- कई लोगों के दांत पीले होते हैं, जिसकी बहुत सारी वजहें हो सकती हैं

दातों के पीलेपन से पाए छुटकारा Home Remedy for Yellow Teeth-

जिनसे दाँतों में पीलापन आ जाता है दाँतों को चमकाने के लिए बाजार ढेरों प्रॉडक्ट्स मिल जाएगे लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल्स से मसूड़ों को नुकसान पहुंचता है। Home Remedy for Yellow Teeth- आज हम इस वीडियो में आपको बताने जा रहे एक ऐसा नुस्खा जिससे आपके दांत कुछ ही मिनटों में मोतियों की तरह चमकने लगेंगे. सबसे पहले जानते है इस नुस्खे के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों और इसे बनाने के तरीकों के बारे में,

तुलसी के पत्ते Basil Leaves Make Whitening Teeth-

Home Remedy for Yellow Teeth तुलसी लगभग सभी घरों में आसानी से मिल जाती है और साथ ही तुलसी हमारे समाज में  पूजनीय भी है तुलसी के दो से चार पत्ते ले ले अब इनके छोटे छोटे टुकड़े कर ले.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

टूथपेस्ट Get Rid Of Yellow Teeth With Toothpaste-

घर पर इस्तेमाल किया जाने वाला कोई भी टूथपेस्ट आप ले ले ध्यान रखे की जो भी टूथपेस्ट आप यूज़ करे वो वाइट कलर की ही हो. अब इस पेस्ट को तुलसी में मिला ले.

बेकिंग सोडा Make Teeth Whiter Using Baking Soda –

अब इसके बाद हमें चाहिए बेकिंग सोडा ध्यान रखे बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर दो अलग अलग चीजे है बेकिंग सोडा दाँतों के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल की जानकारी होना बहुत जरूरी है छोटे आधे चम्मच से भी कम बेकिंग सोडा ले अब इसे भी तुलसी और टूथपेस्ट में मिला ले. अब इसे अच्छी तरह से मिला ले बेकिंग सोडा डालने के बाद इसमें थोड़ा झाग भी बनेगा जो नार्मल बात है अब इस पेस्ट को अपने दांतो पर टूथपेस्ट की तरह ही यूज़ करे.

Home Remedy for Yellow Teeth अब जो सबसे जरूरी बात है वो ये की इस पेस्ट को आप 2 मिनट से ज्यादा अपने दाँतों पर इस्तेमाल ना करे क्योकि बेकिंग सोडा के अधिक इस्तेमाल से ये आपके दाँतों की इनेमल की परत को नुक्सान भी पहुंचा सकता है. इसके साथ ही ये भी याद रखे की इसका इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करे. इसे अपने दाँतों पर धीरे धीरे यूज़ करे और हाँ मसूड़ों पर इसका यूज़ ना करे. तीन चार बार इस्तेमाल के बाद ही आपको इसका फर्क दिखाई देने लगेगा.

इसके आलावा हल्दी तेल और नमक के प्रयोग से भी आप अपने दांत का पीलापन दूर कर सकते हैं। 

FAQ –

प्रश्न- दातों के पीलेपन से कैसे पाए छुटकारा?
उत्तर- बेकिंग सोडा तुलसी और टूथपेस्ट दातों का पीलापन दूर करने का बेहतर तरीका है।

प्रश्न- दांतों का पीलापन दूर करने का घरेलु उपाय?
उत्तर- तुलसी के पत्ते और निम्बू इसके लिए काफी असरकारी है।

प्रश्न- दांत का पीलापन कैसे दूर करे?
उत्तर- हल्दी तेल और नमक के प्रयोग से भी आप अपने दांत का पीलापन दूर कर सकते हैं।

प्रश्न- दांतों को चमकाने के उपाय क्या हैं?
उत्तर- हल्दी तेल और नमक के मिश्रण को अपने रेग्युलर युस में लाये यह दातों के पीलेपन को दूर करने का रामबाण इलाज है।

प्रश्न- पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए क्या करें?
उत्तर- आप तुलसी के छोटे छोटे टुकड़े लेकर अपने पिले दातों को आसानी से सफेद बना सकते हैं।

प्रश्न- कैसे करें दांतों की सफाई?
उत्तर- आप सुबह उठते ही पानी पिए और किसी अच्छे टूथपेस्ट से अपने दातों की सफाई करें। साथ ही अपनी उँगलियों की मदद से मसूड़ों की भी मालिश करें।

Question: How do you get rid of yellow teeth?
Answer: Mix together a few drops of lemon juice and some salt. Apply the mixture on the teeth and rub the paste it is very useful.

Question: Home remedies to remove yellowing of teeth?
Answer: Baking soda is one of the best ingredients that you can use to get rid of yellow teeth.

Question: How to remove the yellowing of teeth?
Answer: Using turmeric, oil and salt, you can also remove the yellowing of your teeth.

Question: What are the steps to polishing teeth?
Answer: It is a panacea for the removal of turmeric oil and salt mixture in its regular use, to remove the yellowing of teeth. To

Question: How to make teeth white?
Answer: You can easily make your teeth white by Baking soda and water mixture.

error: