हेनरी फोर्ड के प्रेरणादायक सुविचार Henry Ford Thoughts and Quotes

हेनरी फोर्ड के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Henry Ford


%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%beहेनरी फोर्ड का जन्म 30 जुलाई 1863 को मिशिगैन (Michigan) राज्य के डीयरबॉर्न नामक नगर में हुआ था. वे अमेरिका में फोर्ड मोटर कम्पनी के संस्थापक थे. हेनरी फोर्ड महान आविष्कारक थे जिन्होंने सन् 1893 में पेट्रोल से चलनेवाली पहली गाड़ी बनाई जिसकी गति 25 मील प्रति घंटा थी तथा इन्होंने सन् 1893 में दूसरी गाडी बनानी शुरू की थी. हेनरी फोर्ड ने सन् 1903 में मोटर कंपनी का भी स्थापन किया था.

सुविचार (Quotes) 1. विफलता बस फिर से शुरू करने का अवसर है, इस बार और अधिक समझदारी से।

सुविचार (Quotes) 2. आप इस पर अपनी प्रतिष्ठा नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं।

सुविचार (Quotes) 3. मेरा सबसे अच्छा दोस्त वो है जो मेरा सर्वश्रेष्ठ बाहर लाता है।

सुविचार (Quotes) 4. अगर हर कोई साथ में आगे बढ़ रहा है तो सफलता खुद अपना ख्याल रख लेती है।

सुविचार (Quotes) 5. सबसे मुश्किल काम है सोचना, शायद यही कारण है कि इसमें इतने कम लोग लगे होते हैं।

सुविचार (Quotes) 6. बाधाएं वो डरावनी चीजें है जो आप तब देखते हैं जब आप लक्ष्य से अपनी आँखें हटा लेते हैं।

सुविचार (Quotes) 7. कुछ भी इतना कठिन नहीं है अगर आप उसे छोटे-छोटे कार्यों में विभाजित कर लें।

सुविचार (Quotes) 8. जो कोई भी सीखना छोड़ देता है वो बूढ़ा है, चाहे वो बीस का हो या अस्सी का। जो कोई भी सीखता रहता है वो जवान है। दुनिया की सबसे महान चीज है अपने दीमाग को युवा बनाये रखना।

सुविचार (Quotes) 9. जब सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा हो तो याद रखिये हवाई जहाज हवा के विरुद्ध उड़ान भरता है उसके साथ नहीं।

सुविचार (Quotes) 10. एक बाजार कभी अच्छे उत्पाद से सैचुरेट नहीं होता, लेकिन एक बुरे उत्पाद से ये बहुत जल्दी सैचुरेट हो जाता है।

सुविचार (Quotes) 11. हम जैसे-जैसे जीवन में आगे बढ़ते हैं अपनी क्षमताओं की सीमाओं को जानने लगते हैं।

सुविचार (Quotes) 12. अपराध ख़त्म करने के लिए फांसी की सजा मूल रूप से उतनी ही गलत है जितना कि गरीबी मिटाने के लिए दान देना।

सुविचार (Quotes) 13. ज्यादातर लोग समस्या हल करने का प्रयास करने की बजाये अपना समय और उर्जा उसके इर्द-गिर्द बिता देते हैं।

सुविचार (Quotes) 14. जीवन अनुभवों की एक श्रृंखला है, उनमे से हर एक हमें बड़ा बनाता है, हालांकि कभी-कभी ये महसूस करना कठिन होता है।

सुविचार (Quotes) 15. अगर सफलता का कोई एक रहस्य है, तो वो इस योग्यता में निहित है कि दुसरे व्यक्ति की बात को समझना और चीजों को उसके और अपने नज़रिए से देख पाना।

सुविचार (Quotes) 16. किसी इंसान की महानतम खोजों में से एक, उसके सबसे बड़े आश्चर्यों में से एक, ये जानना है कि वह उस काम को कर सकता है जिसे वो सोचता था कि वो नहीं कर सकता है।

सुविचार (Quotes) 17. वो एम्प्लायर नहीं होता जो वेतन देता है। एम्प्लोयर्स बस पैसों को संभालते हैं। वो कस्टमर होता है जो वेतन देता है।

सुविचार (Quotes) 18. यदि पैसे आपकी आजादी की उम्मीद हैं तो वो आपको कभी नहीं मिलेगी। एकमात्र वास्तविक सुरक्षा जो किसी इंसान के पास इस दुनिया में होगी वो है ज्ञान, अनुभव, और क्षमता का खजाना।

सुविचार (Quotes) 19. वो आदमी जो अपना कौशल और रचनात्मक कल्पना इस काम में प्रयोग करता है कि वो एक डॉलर में कितना अधिक दे सकता है बजाये इसके कि वो एक डॉलर में कितना कम दे सकते है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

सुविचार (Quotes) 20. मुझे विश्वास है कि भगवान् सब चीजें मैनेज कर रहे हैं और उन्हें मुझसे किसी सलाह की जरुरत नहीं है। भगवान् के होते हुए, मुझे यकीन है कि अंत में सब अच्छा होगा। तो फिर चिंता करने की क्या बात है।

error: