स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक सुविचार Swami Vivekananda Thoughts and Quotes

स्वामी विवेकानंद के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Swami Vivekananda

%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8bस्वामी विवेकानंद साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विव्दान थे. स्वामी विवेकानंद का पूरा नाम नरेंद्रनाथ विश्वनाथ दत्त. इनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (पं. बंगाल) में हुआ था. स्वामी विवेकानंद भारतीय हिंदु सन्यासी और 19 वी शताब्दी के संत रामकृष्ण के मुख्य शिष्य थे. विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन की स्थापना की जो आज भी भारत में उचित प्रकार से चल रहा है.

स्वामी विवेकानंद को एक देशभक्त संत के नाम से जाना जाता है. इनका जन्मदिन राष्ट्रिय युवा दिन के रूप में मनाया जाता है.

सुविचार (Quotes) 1. कभी भी यह न सोचे की आत्मा के लिए कुछ भी असंभव है।

सुविचार (Quotes) 2. दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।

सुविचार (Quotes) 3. अगर धन दूसरों की भलाई  करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.

सुविचार (Quotes) 4. एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो।

सुविचार (Quotes) 5. जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पे विश्वास नहीं कर सकते।

सुविचार (Quotes) 6. तुम  फ़ुटबाल  के  जरिये  स्वर्ग  के  ज्यादा  निकट  होगे  बजाये  गीता  का अध्ययन  करने  के।

सुविचार (Quotes) 7. इस दुनिया में सभी भेद-भाव किसी स्तर के हैं, ना कि प्रकार के, क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है।

सुविचार (Quotes) 8. जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न  धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं ,उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक  जाता है।

सुविचार (Quotes) 9. किसी की निंदा ना करें. अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं.अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।

सुविचार (Quotes) 10. हमारा  कर्तव्य है कि हम हर किसी को  उसका उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष  में प्रोत्साहन करें ; और साथ ही साथ उस आदर्श को सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें।

सुविचार (Quotes) 11. उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।

सुविचार (Quotes) 12. उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो , तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो , तुम तत्व  नहीं हो , ना ही शरीर हो , तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो।

सुविचार (Quotes) 13. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है।

सुविचार (Quotes) 14. ब्रह्माण्ड कि सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं। वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!

सुविचार (Quotes) 15. कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है.अगर कोई  पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.

सुविचार (Quotes) 16. उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी  सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।

सुविचार (Quotes) 17. हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं।  शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।

सुविचार (Quotes) 18. यह जीवन अल्पकालीन है, संसार की विलासिता क्षणिक है, लेकिन जो दुसरो के लिए जीते है, वे वास्तव में जीते है।

सुविचार (Quotes) 19. सत्य को हज़ार तरीकों से बताया सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।

सुविचार (Quotes) 20. हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा , और परमात्मा उसमे बसेंगे।

सुविचार (Quotes) 21. बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।

सुविचार (Quotes) 22. विश्व एक व्यायामशाला है  जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।

सुविचार (Quotes) 23. भगवान् की एक परम प्रिय  के  रूप में पूजा की जानी चाहिए, इस या अगले जीवन  की सभी चीजों से बढ़कर।

सुविचार (Quotes) 24.जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आये – आप यकीन कर सकते है की आप गलत रस्ते पर सफर कर रहे है।

error: