स्टीव जॉब्स के प्रेरणादायक सुविचार Steve Jobs Thoughts and Quotes

स्टीव जॉब्स के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Steve Jobs 

%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%9c%e0%a5%89%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%beस्टीव जाब्स का जन्म  24 फ़रवरी 1955 को  सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया, यू. एस. में हुआ था. वे एक अमेरिकी बिजनेस टाईकून और आविष्कारक थे तथा एप्पल इंक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी थे. स्टीव जाब्स ने 1995 में आई फिल्म टॉय स्टोरी में उन्होंने बतौर कार्यकारी निर्माता काम किया.

सुविचार (Quotes) 1. नयी खोज एक लीडर और एक अनुयायी के बीच अंतर करती है.

सुविचार (Quotes) 2. डीजाइन सिर्फ यह नहीं है कि चीज कैसी दिखती या मह्शूश होती है . डिजाइन यह है कि चीज काम कैसे करती है.

सुविचार (Quotes) 3. दिलचस्प विचारों और नयी प्रौद्योगिकी को कम्पनी में परिवर्तित करना जो सालों तक नयी खोज करती रहे , ये सब करने के लिए बहुत अनुशाशन की आवश्यकता होती है.

सुविचार (Quotes) 4. आप कस्टमर से यह नहीं पूछ सकते कि वो क्या चाहते हैं और फिर उन्हें वो बना के दें.आप जब तक उसे बनायेंगे तब तक वो कुछ नया चाहने लगेंगे.

सुविचार (Quotes) 5. शायद मौत ही इस जिंदगी का सबसे बड़ा आविष्कार है.

सुविचार (Quotes) 6. गुणवत्ता  का मापदंड बनिए.कुछ लोग ऐसे वातावरण के आदि नहीं होते जहाँ उत्कृष्टता की उम्मीद की कई कम्पनियों ने छंटनी करने का फैसला किया है,शायद उनके लिए ये सही होगा.हमने अलग रास्ता चुना है.हमारा विश्वास है कि अगर हम कस्टमर के सामने अच्छे प्रोडक्ट्स रखते रहेंगे तो वो अपना पर्स खोलते रहेंगे.

error: