सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन 5 most selling mobiles in online shopping site

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स Most Selling Smartphone On Flip Kart In 2017 –

most selling mobiles onlineMost Selling Mobiles Online- आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे मे बताएँगे। फ्रेंड्स अगर आपको इन 5 मोस्ट सेल्लिंग स्मार्टफोन में से कोई फोन पसंद आता है तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जाकर सर्च करने की कोई जरूरत नही है.

क्योकि हमने निचे डिस्क्रिप्शन में इन स्मार्टफोन के लिंक दे दिए है आप इनके माध्यम से भी डाइरैक्ट साइट पर visit कर सकते है और अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीद सकते है.

रेडमी 3S प्राइम Most Selling Mobiles Online Shopping 

रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट ऑनलाइन साइट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है.  शाओमी रेडमी 3एस प्राइम स्मार्टफोन में है 5.00 इंच की डिस्प्ले, 4100 mAh बैटरी,  1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। इस स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 8,999 रुपये है.

रेडमी नोट 3 Most Selling Mobiles Online

फ्लिपकार्ट में सेकंड मोस्ट पॉपुलर सेल्लिंग मोबाइल रेडमी नोट 3 है. रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन में है 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 4050 mAh बैटरी, 3 जीबी रैम, 32 GB रोम , 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। इस स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 11,999 रुपये है.

इसे भी पढ़ें  –

मोटो E 3 पावर Most Selling Mobiles Online

मोटोरोला ई3 पावर स्मार्टफोन में 5.00 इंच HD डिस्प्ले, 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3500 mAh Battery,  2 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रहा है. ये स्मार्टफोन भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक है. इस स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 7,999 रुपये है.

लेनोवो वाइब K5 नोट Most Selling Mobiles Online

लेनोवो वाइब K5 नोट स्मार्टफोन में है 5.5 इंच FULL HD डिस्प्ले, , 4 जीबी रैम, 32 GB ROM, 3500 mAh Battery, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। इस स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 10,499 रुपये है.

सैमसंग गैलेक्सी जे5 Most Selling Mobiles Online Shopping 

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन साइट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फ़ोन्स में  सैमसंग गैलेक्सी जे 5 भी शामिल है. इस स्मार्टफोन में है 5.00 इंच HD डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। इस स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 8,990 रुपये है.

FAQ-

प्रश्न- सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन?

उत्तर- रेडमी, सैमसंग, मोटो सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल है.

प्रश्न- स्मार्टफोन क्या है?

उत्तर- स्मार्टफोन्स पूरी तरह से कम्प्यूटरपर आधारित होते है और ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते है.

प्रश्न- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 4G स्मार्टफोन कौन से है?

उत्तर- रेडमी 3S प्राइम, रेडमी नोट 3, मोटो E 3 पावर, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 4G स्मार्टफोन है.

Question- Cheapest 4G smartphone?

Answer- Redmi, Samsung, and Moto are among the list of cheapest smartphones.

Question – What is a smartphone?

Answer- Smartphones are fully computer-based and run from the operating system.

Question- Which is the best-selling 4G smartphone in India?

Answer- Redmi 3S Prime, Redmi Note 3, Moto E3 Power, is the best-selling 4G Smartphone in India.

error: