शिवलिंग पर न चढ़ाये ये चीजें नाराज हो सकते है शिव How to worship lord Shiva

क्या न चढ़ाये शिवलिंग पर Shivling pr kya na chadaye

देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना आसान है लेकिन ये नाराज भी बहुत जल्दी हो जाते हैं कहा जाता है कि पुरुषों की अपेक्षा भगवान शिव महिलाओं से जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मन से उनकी श्रद्धा करना काफी है,

पर क्या आप जानते हैं बहुत सीऐसी चीजे भी हैं जो शिवलिंग पर कभी नहीं चढ़ानी चाहिए. दोस्तों आज यहाँ पर आपको बताया गया है कि कोनसी वे चीजे हैं जो शिवलिंग पर कभी नहीं चढ़ानी चाहिए.

शंख से नहीं करनी चाहिए पूजा

शंख का प्रयोग आमतौर पर हर पूजा में किया जाता है, लेकिन शिव जी की पूजा में इसका प्रयोग बिलकुल भी न करें क्योंकि भगवान शिव ने शंखचूड़ नाम के असुर का वध क‌िया था। शंख को उसी असुर का प्रतीक माना जाता है, इसलिओये कभी भी शिव जी कि पूजा शंख से नहीं करने चाहिए.

तुलसी के पत्ते ना चढ़ाये

तुलसी के पत्तों को शिवलिंग पर कभी नहीं चढ़ाना चाहिए, जलंधर नामक असुर की पत्नी वृंदा के अंश से तुलसी का जन्म हुआ था, जिसे भगवान विष्णु ने पत्नी के रूप में अपनाया था इसलिए दोस्तों शिव जी की पूजा के लिए तुलसी की जगह बेल पत्तों का प्रयोग करना चाहिए.

काला तिल नहीं चढ़ाना चाहिए

काले टिल का प्रयोग अक्सर पूजा पाठ में किया जाता है पर कहा जाता है कि तिल भगवान विष्णु के मैल से उत्पन हुआ था इसलिए इसे भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.

सिन्दूर नहीं चढ़ाना चाहिए

सिंदूर या कुमकुम, महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं अर्थात शिवलिंग पर सिन्दूर नहीं लगाया जाता क्योंकि इसे सौभाग्य का चिन्ह माना जाता है और भोलेनाथ को वैरागी कहा जाता है इसलिए भगवान शिव पर सिन्दूर नहीं चढ़ाया जाता है लेकिन चन्दन से शिव जी की पूजा की जा सकती है.

हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए

शिवलिंग पर हल्दी कभी नहीं चढ़ाई जाती है क्योंकि यह महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होती है। और भगवान शिव तो वैसे ही सुंदर है तथा हल्दी का सम्बन्ध भगवान विष्णु से भी माना जाता है जिसके कारण भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग पर हल्दी कभी नही चढाई जाती है।

नारियल पानी नहीं चढ़ाना चाहिए

शिव जी की पूजा में नारियल का इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन शिवलिंग पर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि नारियल को बहुत ही शुद्ध माना गया है लेकिन इसको भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि नारियल लक्ष्मी का प्रतिक है और लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं.

लाल रंग के फूल नहीं चढ़ते

ज्यादातर लोग शिव जी पर लाल रंग के फूल चढ़ाते हैं पर भोलेनाथ को लाल रंग के फूल नहीं चढ़ाए जाते और साथ ही केतकी और केवड़े के फूल भी बिलकुल नहीं चढ़ाये जाते। भगवान शिव जी को सफेद रंग के फूल चढ़ाने चाहिए इससे वे जल्दी प्रसन्न होते हैं।

लोहे या स्टील के लोटे का प्रयोग ना करें

भगवान शिव पर हम प्रतिदिन पानी चढ़ाते हैं, पर एक बात का हमेशा ध्यान दें भगवान भोलेनाथ पर हमेशा पीतल, कांसे या अष्टधातु बर्तन या लोटे से ही जल चढ़ाना चाहिए लोहे या स्टील के बर्तन से कभी नहीं चढ़ाना चाहिए, लोहे या स्टील के बर्तन से पानी शिकलिंग पर पानी चढ़ाना सुबह नहीं माना जाता है.

error: