विंस्टन चर्चिल के प्रेरणादायक सुविचार Winston Churchill Thoughts and Quotes

विंस्टन चर्चिल के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Winston Churchill

विन्सटन चर्चिल एक अंग्रेज राजनीतिज्ञ थे जिनका जन्म 30 नवंबर, 1874 में हुआ था. विन्सटन चर्चिल द्वितीय विश्वयुद्ध, 1940-1945 के समय इंगलैंड के प्रधानमंत्री थे. यह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह बहुत ही चर्चिल प्रसिद्ध कूटनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता थे. विन्सटन चर्चिल को 10 मई 1940 को उन्हें युनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनाया गया था.

विचार (Quotes) 1. आपके दुश्मन हैं ? अच्छा है. इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में  कभी किसी चीज के लिए खड़े हुए होंगे .

विचार (Quotes) 2. पब्लिक ओपिनियन जैसी कोई चीज नहीं होती , केवेल पब्लिश्ड ओपिनियन होते हैं .

विचार (Quotes) 3. अच्छे कर जैसी कोई चीज नहीं होती .

विचार (Quotes) 4. हम अनकहे शब्दों के मालिक हैं , पर जिन शब्दों को हम मुंह से निकलने देते हैं उनके ग़ुलाम .

विचार (Quotes) 5. हमें दया दिखानी चाहिए , पर माँगना नहीं चाहिए .

विचार (Quotes) 6. युद्ध मुख्या रूप से भूलों की एक सूची है .

विचार (Quotes) 7. कट्टरपंथी वो होता है जो अपना दिमाग बदल नहीं सकता और विषय वो बदलता नहीं है .

विचार (Quotes) 8. नजरिया एक छोटी सी चीज होती है जो बड़ा फ़रक डालती है .

विचार (Quotes) 9. मैं हमेशा सीखने के लिए तैयार हूँ , पर मैं हमेशा सीखाया जाना पसंद नहीं करता .

विचार (Quotes) 10. जब आपको किसी को मारना ही है तो विनम्र होने में क्या जाता है .

विचार (Quotes) 11. एक निराशावादी को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है ; एक आशावादी को हर कठिनाई में अवसर दिखाई देता है .

विचार (Quotes) 12. हालांकि मैं शहीद होने को तैयार हूँ पर मैं चाहूँगा कि वो स्थगित हो जाये .

विचार (Quotes) 13. महान और अच्छा  कभी – कभार ही एक ही आदमी होता है.

विचार (Quotes) 14. मज़ाक एक बहुत ही गंभीर चीज होती है .

विचार (Quotes) 15. साहस मानवीय गुणों में प्रमुख है क्योंकि ….ये वो गुण है जो बाकी सभी गुणों की गारंटी देता है .

विचार (Quotes) 16. सभी महान चीजें सरल होती हैं ,और कईयों को एक शब्द में व्यक्त किया जा सकता है : स्वतंत्रता ,न्याय , सम्मान ,कर्तव्य ,दया , आशा .

विचार (Quotes) 17. सभी के दिन आते हैं और कुछ दिन औरों से ज्यादा लम्बे होते हैं .

विचार (Quotes) 18. अपने शब्द वापस लेने से मुझे कभी बदहज़मी नहीं हुई .

विचार (Quotes) 19. स्वस्थ्य नागरिक किसी देश के लिए सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं .

विचार (Quotes) 20. इतिहास जीतेने वालों द्वारा लिखा जाता है .

विचार (Quotes) 21. मैं सबसे अच्छे से आसानी से संतुष्ट हो जाता हूँ .

विचार (Quotes) 22. मैं बस अचानक दी जाने वाली तिपादी के लिए तैयारी कर रहा हूँ .

विचार (Quotes) 23. युद्ध में आप एक ही बार मारे जा सकते हैं , लेकिन राजनीति में कई बार .

विचार (Quotes) 24. मैं उस आदमी को पसंद करता हूँ जो झगड़ते वक़्त मुस्कुराता है .

error: