वाटर प्यूरीफायर RO UF और UV में कौनसा है सही Which is correct in water purifiers RO UF and UV

वाटर प्यूरीफायर RO UF और UV में अंतर Best Water Purifier Easy Tips in Hindi –   

वाटर प्यूरीफायर वाटर प्यूरीफायर आजकल के समय हर व्यक्ति की जरुरत बन चूका है, आजकल बाजार में अलग-अलग प्रकार के जैसे RO, UV और UF वाटर प्यूरीफायर सिस्टम उपलब्ध हैं लेकिन बहुत से लोगो में ये जानने कि इच्छा होती है,

कि बाजार में मौजूद इन सभी वाटर प्यूरीफायर में आखिर क्या अंतर है और आपके लिए कोनसा प्यूरीफायर अच्छा है, आज हम आपको बताएंगे की इन तीनो वाटरप्यूरीफायर में क्या अंतर हैं.

UF वाटर प्यूरीफायर अल्ट्रा फिल्ट्रेशन

यूएफ प्योरिफिकेशन सिस्टम एक ऐसी फिजिकल तकनीक है इसमें एक मेंब्रेन या लेयर होती है जिसमें पानी डालने से घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं.

UF वाटर प्यूरीफायर के फायदे Benefits of UF Water Purifier –

  • इसके लिए बिजली की जरूरत नहीं होती
  • ये पानी में होने वाले सभी बैक्टीरिया और वायरस को पानी से बाहर कर देता है.
  • नॉर्मल टैप वॉटर प्रेशर में काम कर सकता है
  • घुली हुई अशुद्धियों को भी साफ कर सकता है

UF वाटर प्यूरीफायर के नुकसान Dis benefits of UF Water Purifier

  • अगर पानी हार्ड हो साथ ही क्लोरीन और आर्सेनिक की मात्रा अधिक हो हो तो इसका ज्यादा बेनिफिट नहीं मिल पाता है.

UV वाटर प्योरिफिकेशन UF Water Purification-

यूवी का मतलब है अल्ट्रावॉयलेट तकनीक से पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करना ये पानी में घुले क्लोरीन और आर्सेनिक को साफ नहीं करता है. इसका यूज़ उन जगहों के लिए अच्छा होता है जहां ग्राउंड वॉटर पहले से ही मीठा हो और सिर्फ पानी के बैक्टीरिया को खत्म करना हो जैसे पहाड़ी इलाकों और कम प्रदूषण वाले इलाको में, ये तटीय इलाकों या प्रदूषित शहरों के लिए सही नहीं होता है.

UV वाटर प्यूरीफायर के फायदे UV Water Purifier Benefits –

  • इसमें पानी डालने से घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं.
  • ये पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को खत्म कर देता है.
  • ये वाटर प्यूरीफायर नॉर्मल टैप वॉटर प्रेशर में काम कर सकता है

UV वाटर प्यूरीफायर के नुकसान Dis benefits UV Water Purifire-

  • इसमें बिजली की जरूरत पड़ती है.
  • ये बैक्टीरिया और वायरस को पानी से बाहर न करके उन्हें मार देता है.

RO रिवर्स ऑस्मोसिस – 

आरओ एक ऐसा वॉटर प्योरिफिकेशन सिस्टम है जिसमें प्रेशर डाल कर पानी को साफ किया जा सकता है  इससे उसमें मिली सभी गंदगियां, और पार्टिकिल्स समाप्त हो जाते हैं। आरओ प्योरिफायर्स का यूज़ उन जगहों में करना चाहिए जहां पानी में टीडीएस (टोटल डिसॉल्व्ड सॉल्ट) हो अर्थात जहाँ पर पानी खारा आता हो जैसे बोरवेल के पानी के लिए या फिर तटीय इलाकों के लिए आरओ प्योरिफायर बहुत बेहतर होता है  Water Purifier के फायदे वही जिन इलाकों का पानी मीठा है जैसे पहाड़ी इलाके या जहां प्रदूषण कम होता है, वहां आरओ की जगह यूवी का यूज़ करना चाहिए.

RO वाटर प्यूरीफायर के फायदे Benefits of RO water Purifire-

  • आरओ पानी से सभी अशुद्धियों को निकाल देता है.
  • RO बैक्टीरिया और वायरस को ब्लॉक कर बाहर करता है
  • ये क्लोरीन और आर्सेनिक जैसी अशुद्धियों को भी साफ करता है

RO वाटर प्यूरीफायर के नुकसान Disadvantage of RO Water Purifier – 

  • RO वाटर प्यूरीफायर के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है
  • यह सामान्य से ज्यादा टैप वॉटर प्रेशर में अच्छा काम करता है
  • लगभग 30-40% पानी आरओ के रिजेक्ट सिस्टम से वेस्ट होता है.

FAQ_

प्रश्न- UF वाटर प्यूरीफायर अल्ट्रा फिल्ट्रेशन क्या है?

उत्तर- यूएफ प्योरिफिकेशन सिस्टम एक ऐसी फिजिकल तकनीक है इसमें एक मेंब्रेन या लेयर होती है जिसमें पानी डालने से घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं.

प्रश्न- RO रिवर्स ऑस्मोसिस क्या है?

उत्तर- आरओ एक ऐसा वॉटर प्योरिफिकेशन सिस्टम है जिसमें प्रेशर डाल कर पानी को साफ किया जा सकता है  इससे उसमें मिली सभी गंदगियां, और पार्टिकिल्स समाप्त हो जाते हैं।

प्रश्न- RO UV UF में अंतर?

उत्तर- आरओ एक ऐसा वॉटर प्योरिफिकेशन सिस्टम है जिसमें प्रेशर डाल कर पानी को साफ किया जा सकता है UV का मतलब है अल्ट्रावॉयलेट तकनीक से पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करना ये पानी में घुले क्लोरीन और आर्सेनिक को साफ नहीं करता हैयूएफ प्योरिफिकेशन सिस्टम एक ऐसी फिजिकल तकनीक है इसमें एक मेंब्रेन या लेयर होती है जिसमें पानी डालने से घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं

प्रश्न- आरओ से नुकसान है ?

उत्तर- लगभग 30-40% पानी आरओ के रिजेक्ट सिस्टम से वेस्ट होता है.

Question- Is water purifier safe for health?

Answer- Mostly Purifiers Is safe for health.

Question- Which is the best water purifier?

Answer- There are many types of water purifier in market you can choose water safe purifier in your choice.

Question- Which water purifier is best RO or UV?

Answer- RO or UV is the most common type of purifiers. RO water purifiers are better than the UV purifiers.

error: