रक्षाबंधन पर बहनें पूजा की थाली में ये चीजें जरूर रखे Raksha bandhan 2017

7 अगस्त सोमवार राखी पूजा विधि Celebrate Raksha Bandhan special 2017

Raksha Bandhan 2017Raksha Bandhan 2017- रक्षाबंधन का पर्व सभी भाई बहनो का सबसे खास पर्व होता है. बहने इस त्यौहार का पूरे साल बड़ी ​बेसबरी से इतंजार करती है. राखी के दिन कई बहने तो अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए पूर्णिमा का व्रत भी करती हैं।

रक्षाबंधन पर्व ऐसे सजाये थाल Raksha Bandhan 2017-

रक्षाबंधन पर्व का संबंध पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है। Raksha Bandhan 2017 आज हम आपको बताएँगे कि रक्षाबंधन के समय पूजा की थाली में बहने किन चीजों को जरूर रखें.

कुमकुम Kumkum- 

राखी के दिन पूजा की थाली में जिस सामग्री का सबसे पहले होना काफी जरूरी है Raksha Bandhan 2017 वह है कुमकुम. किसी भी महत्वपूर्ण व शुभ कार्य में सबसे पहले कुमकुम का ही तिलक लगाया जाता है। कुमकुम को लंबी उम्र व विजय का प्रतीक भी माना जाता है.

चावल का महत्व Importance of rice-

पूजा की थाल में दूसरी महत्वपूर्ण सामग्री है चावल यानि अक्षत। हिन्दू धर्म में चावल को अक्षत के नाम से जाना जाता है. माना जाता है कि हर शुभ कार्य में इसका प्रयोग किया जाता है। Raksha Bandhan 2017 इसलिए भाई के माथे पर विजय का तिलक जरूर लगाए।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

नारियल Importance of Coconut

अब बात करते है नारियल की. कुछ जगहों पर रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाइयों को तिलक करने के बाद अपने भाई को नारियल देती है। नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है, इसे देवी लक्ष्मी का फल भी कहते है। यह भाई की तरक्की के रास्ते खोलता है।

रक्षासूत्र Importance of rakhi-

राखी का होना पूजा की थाल में काफी जरूरी है. इसे कलावा या फिर रक्षासूत्र भी कहते है. Raksha Bandhan 2017 रक्षासूत्र बांधने से शरीर संबंधी दोषों से छुटकारा मिलता है।

राखी बांधने के बाद बहने अपने भाई को मिठाई खिलाती है इसलिए पूजा की थाली में मिठाई रखना ना भूले। मान्यता है कि इससे भाई-बहन के रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहती है और कभी भी कड़वाहट नहीं आती।

साथ ही ऐसा कहा जाता है Raksha Bandhan 2017 कि राखी बांधने के बाद दीपक जलाकर भाई की आरती उतारने से भाई को बुरी नजर नहीं लगती। इसलिए अपनी पूजा की थाल में दीपक भी जरूर रखें.

FAQ –

प्रश्न- 2018 रक्षा बंधन कब है?
उत्तर- रविवार, 26 अगस्त को।

प्रश्न- रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है?
उत्तर- रक्षाबंधन हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व है। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्यार की निशानी है।

प्रश्न- रक्षा बंधन की थाल कैसे सजाये?
उत्तर- रक्षा बंधन की थाल में कुमकुम बहुत जरुरी है क्योकि कुमकुम को लंबी उम्र व विजय का प्रतीक माना जाता है।

प्रश्न- रक्षा बंधन कब मनाया जाता है?
उत्तर- श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है।

प्रश्न- रक्षा बंधन की थाल में क्या क्या होना चाहिए ?
उत्तर- पूजा की थाल में दीपक जरूर रखें, मिठाई ,नारियल, अक्षत यानि चावल, कुमकुम और सबसे महत्वपूर्ण राखी।

Question: When is raksha bandhan in 2018?
Answer: Raksha Bandhan in 2018 is on Sunday, 26 August.

Question: Why is Raksha Bandhan celebrated?
Answer: Raksha Bandhan is an important festival of Hindus. This festival marks the unbreakable love of brother and sister.

Question: When is Raksha Bandhan celebrated?
Answer: The festival of Raksha Bandhan is celebrated on the full moon day of Shravan.

Question: Which hand to tie the Rakhi on?
Answer: Rakhi tied on right hand wrist.

Question: What is the meaning of Rakhi?
Answer: Raksha Bandhan Hindus most important festival. Rakhi is the symbol of love between brother and sister.

error: