रक्षाबंधन पर चन्द्रग्रहण इस दिन क्या करें क्या ना करें Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017

राखी के दिन क्या करे और क्या ना करें Rakhi chandrgrahan 2017 time to tie Rakhi

Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017- ये तो आप सभी लोग ही जान चुके होंगे कि इस बार राखी के शुभअवसर पर चंद्रग्रहण पड़ रहा है. जिस कारण बता दे कि 7 अगस्त 2017 को लगने वाला आंशिक (खंडग्रास) चंद्र ग्रहण रात्रि 10 बजकर 52 मिनट पर शुरु होगा जो कि रात्रि 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।

राखी पर करें ये शुभ काम Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017-

7 अगस्त की सुबह 11 बजकर 07 मिनट बजे से बाद दोपहर 1 बजकर 50 मिनट बजे तक रक्षा बंधन हेतु शुभ समय है. माना जा रहा है कि राखी के दिन चंद्रग्रहण पूर्ण नहीं होगा बल्कि खंडग्रास होगा. अब जानते है चंद्रग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017 किसी भी प्रकार के शुभ कार्य ग्रहण के दिन न करें. चंद्र ग्रहण के दिन बुजुर्ग, रोगी व बच्चों को छोड़कर घर के बाकि सदस्य भोजन न करें।

इस दिन ध्यान रहे कि गर्भवती स्त्रियोँ को ग्रहण में घर के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है। Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017 ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसलिये घर में रहकर मंत्रोंच्चारण करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होती है। इस दिन अपने मन में दुर्विचारों को पनपने न दें। अच्छा रहेगा अगर आप इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017और अपने आराध्य देव का ध्यान लगायें। जिन लोगो की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढईया का प्रभाव चल रहा है.

वे लोग इस दिन शनि मंत्र का जाप करें और Raksha Bandhan Lunar eclipse 2017 हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्य करें। और जिन जातकों की कुंडली में मांगलिक दोष है, वे इसके निवारण के लिये चंद्रग्रहण के दिन सुंदरकांड का पाठ करें तो इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इस दिन आटा, चावल, चीनी, सफेद कपड़े, साबुत उड़द की दाल, सतनज, काला तिल, काले वस्त्र आदि किसी गरीब जरूरतमंद को दान में दे.

FAQ –

प्रश्न- रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है?
उत्तर- रक्षाबंधन हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व है। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्यार की निशानी है।

प्रश्न- राखी का शुभ समय कब है?
उत्तर- 7 अगस्त की सुबह 11 बजकर 07 मिनट बजे से बाद दोपहर 1 बजकर 50 मिनट बजे तक रक्षा बंधन हेतु शुभ समय है

प्रश्न- चंद्र ग्रहण के दिन किन कामों को करने से बचना चाहिए?
उत्तर- कोई भी शुभ कार्य ग्रहण के दिन न करें, बुजुर्ग, रोगी व बच्चों को छोड़कर घर के बाकि सदस्य भोजन न करें,गर्भवती स्त्रियोँ ग्रहण के समय घर के अंदर ही रहे।

प्रश्न- चंद्र ग्रहण के दिन क्या दान करें?
उत्तर- आटा, चावल, चीनी, सफेद कपड़े, साबुत उड़द की दाल, सतनज, काला तिल, काले वस्त्र आदि इस दिन दान करनी चाहिए।

Question: Chandra grahan kya hai?
Answer: Jab prithvi, sury or chndrama ke biich aa jati hai tab wah chandrama par padne wali sury ki kirno ko rok deti hai or usme apni chhhaya bnati hai isi ghatna ko chandr grahan kaha jata hai .

Question: When is raksha bandhan in 2018?
Answer: Raksha Bandhan in 2018 is on Sunday, 26 August.

Question: What is the meaning of Rakhi?
Answer: Raksha Bandhan Hindu’s most important festival. Rakhi is the symbol of love between brother and sister.

error: