मेकअप उतारने का सही तरीका और आसान उपाय How to remove makeup properly

मेकअप साफ करने उतारने के प्राकृतिक नुस्खे How to remove makeup naturally at home

आजकल हर कोई महिलाएं और लड़किया मेकअप करती हैं. किसी शादी या पार्टी आदि में जाना हो तो आजकल मेकअप के बिना कोई भी पार्टीस आदि में नही जाते. चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का बहुत अधिक चलन हो गया है. आजकल जितना जरुरी मेकअप लगाना है उठना ही जरुरी मेकअप उतारना भी हो गया है क्योंकि अधिक देर तक चेहरे पर मेकअप रहना हमारी त्वचा के लिए उचित नही होता.

कभी आप किसी ऑफिस, पार्टी, फंक्शन में जाने के बाद जब घर वापस आते हैं तो जितना ज़रूरी आउटफिट चेंज करना होता है, उतना ही जरूरी है मेकअप उतारना. चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए चेहरे पर लगा मेकअप उतारना बहुत ही जरुरी है. मेकअप को अधिक देर तक चेहरे पर नही रखना चाहिए. चेहरे पर मेकअप लगा कर सोने से त्वचा के रोम छिद्र बन हो जाते हैं. जिससे त्वचा पर कई समस्याएं होने लगती हैं. यदि आप भी अपने चेहरे से मेकअप को उतारना चाहते तो आप कुछ आसान घरेलु तरीको द्वारा अपने चेहरे के मेकअप को उतार सकते है.

मेकअप निकालने के फायदेमंद टिप्स  Easy tips to remove makeup 

मेकअप उतारने के लिए जैतून का तेल (Olive Oil for remove makeup) – मेकअप उतारने के लिए जैतून का तेल बहुत फायदेमंद होता है. सुखी या फिर सेंसिटिव स्किन वाले लोगो को मेकअप उतारने के लिए जैतून के तेल का प्रयोग करना चाहिए. इसका प्रयोग करने के लिए दो चम्मच जैतून के तेल में आधा चम्मच पानी मिलाये. अब इस तेल से अपने चेहरे पर हल्के हाथो से मालिश करें. इससे चेहरे का मेकअप आसानी से निकल जायेगा.

वेसिलीन से उतारे मेकअप (Vaseline for remove makeup) – वेसिलीन का इस्तेमाल हमारी आँखों के मेकअप को निकालने के लिए अधिक किया जाता है. इसका प्रयोग करने के लिए आँखों के पास थोड़ा वेसिलीन लगाए और इससे धीरे-धीरे मले. इससे आँखों का मेकअप निकलने लगेगा. जब आँखों का मेकअप निकल जाए तो वेसिलीन को त्वचा से साफ कर दें. 

दही का प्रयोग मेकअप निकालने के लिए (Curd for remove makeup) – दही की मदद से भी हम चेहरे पर लगे मेकअप को आसानी से निकाल सकते हैं. इसके प्रयोग के लिए थोड़ा दही लें. अब इसमें थोड़ी रुई डालकर इससे चहेरे को मले. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो दे, आपके चेहरे का मेकअप उतर जाएगा.

बेबी तेल का प्रयोग मेकअप निकालने के लिए (Baby Oil for remove makeup) – बेबी आयल का अधिक प्रयोग मस्कारा निकालने के लिए किया जाता है. मस्कारा हटाना बहुत कठिन होता है. इसका प्रयोग करने के लिए थोड़ी कॉटन लें. अब इसमें कुछ बुँदे बेबी आयल की डालें. अब इस रुई की मदद से मस्कारा निकालने की कोशिश करें. इसके अलावा आप बाबी आयल की मदद से पुरे चेहरे का मेकअप भी साफ कर सकते हैं. जब मेकअप साफ हो जाए तो किसी साफ कपडे को गिला करें और चेहरे को उस कपड़े से पोछ लें. इससे चेहरे का बचा हुआ मेकअप भी साफ हो जायेगा.

मेकअप निकालने के लिए भाप का प्रयोग (Steam for remove makeup) – भाप के प्रयोग से भी हम अपने चेहरे पर लगे मेकअप को आसानी से निकाल सकते हैं. इसके प्रयोग के लिए किसी बड़े बर्तन में थोड़ा पानी डालें और इसे गर्म करें. अब इस पानी के ऊपर अपने चेहरे को लाये. इससे चेहरे के रोम छिद्र भी साफ हो जाते हैं और आसानी से मेकअप भी निकल जाता है.

मेकअप उतारने के लिए दूध का प्रयोग (Milk for remove makeup) – दूध के प्रयोग से आँखों का मेकअप आसानी से साफ किया जा सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए किसी बर्तन में थोड़ा कच्चा दूध लें. अब इस दूध में थोड़ी रुई डालें. अब इस रुई की मदद से आँखों पर लगे काजल, मस्कारा और ऑय लाइनर को निकाले. अब रुई को गुनगुने पानी में डालकर आँखों को साफ करें. इससे मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा.

error: