मानसून में कैसे रखे घर को साफ़ Monsoon and Rainy season home care tips

बरसात से पहले घर को रखे तैयार Monsoon Season Home Care Tips-  

Rainy Season Home Care TipsRainy Season Home Care Tips बरसात के मौसम में हर जगह पानी ही पानी होता है मानसून का मौसम अपने साथ कई परेशानियों को भी लेकर आता है. बारिश के दिनों में अपने घर को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है क्योकि इस मौसम में उमस और सीलन के कारण घर का वातावरण स्वच्छ नहीं रह पiता है. आइये जानते है की बरसात के दिनों में घर को साफ़ सुथरा कैसे रखे.

दीमक से बचाव करे Rainy Season Home Care Tips Protect House From Termites –

अक्सर बरसात के मौसम में घर के कई सामान पर दीमक लगने की समस्या हो जाती है पानी का रिसाव और नमी दीमक लगने के मुख्य कारण होते है. इससे बचने के लिए घर की देखभाल अच्छे से करें घर में सीलन न आए इसके लिए समय-समय पर टरमाइट और पेस्ट कंट्रोल करवाते रहें.

इसे भी पढ़ें  –

बरसात के मौसम में पैरों को पोंछ कर अन्दर आये In Rainy Season Wipe Your feet –

Rainy Season Home Care Tips बरसात के मौसम में बाहर से आने के बाद हमारे पैरों की हालत काफी खराब होती है बाहर की गंदगी घर में न आए इसके लिए आप अपने घर में छोटे पाएदान और आसनों को रख सकते हैं ताकि जो कोई भी घर में आये तो पैरों को पोंछ कर ही अन्दर आये.

कपड़ों को बचाने के लिए नीम और कपूर का इस्तेमाल करे Safe Your Clothes –

बरसात के दिनों में कपड़ों को सेफ रखने के लिए आप नीम और कपूर का इस्तेमाल कर सकते है. कपड़ों की अलमारी में कपूर रखने से उनसे बदबू नहीं आएगी और न ही कीड़े लगेंगे. Rainy Season Home Care Tips इलायची का प्रयोग भी कपड़ों को सीलन से बचाने में मददगार होता है.

हार्डवुड फ्लोर्स वाले घरों की ख़ास देखभाल करे Extra Care Hardwood  Floors House –

बरसात के मौसम में हार्डवुड फ्लोर्स वाले घरों का ख़ास रखरखाव करना पड़ता है. ध्यान रखे कि फ्लोर पर नमी न रहे क्योकि नमी की वजह से इनमें तनाव आ जाता है जो फ्लोर को खराब कर सकता है.

घर के सामान को समय-समय पर साफ़ करते रहे Keep Always Clean House –

Rainy Season Home Care Tips घर के कालीन, सोफे, बिस्तर आदि सामान को समय-समय पर साफ करते रहें और हो सके तो धूप भी दिखाते रहे इससे इनमें बदबू नहीं आएगी।

नालियों में पानी ना जमा होने दे Keep All The Drain Clean –

बरसात में नालियों में पानी ना जमे इसके लिए नालियों को साफ सुथरा रखे ध्यान रखे घर की दीवारों से अगर पानी रिस रहा हो तो बरसात आने के पहले पानी के रिसाव को ठीक करा लें इससे घर सुंदर और सुरक्षित रहेगा.

घर में क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था करे Cross Ventilation At Home –

बरसात के दिनों में घर में ताज़ी हवा के लिए क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि नमी के कारण घर में किसीतरह की स्मेल ना आये.

रूम फ्रैशनर का इस्तेमाल करे Use Room Fresher –

Rainy Season Home Care Tips बरसात के दिनों में आने वाली बदबू से बचने के लिए घर में रूम फ्रैशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

error: