माइक्रोवेव ओवन की घर पर सफाई easy tips to clean microwave oven kitchen product in home

कैसे करे माइक्रोवेव ओवन को घर पर साफ़ Cleanliness of Microwave Oven Kitchen Appliances at Home –

माइक्रोवेव ओवन माइक्रोवेव ओवन हम सभी के किचन की जरूरत बनता जा रहा है इसका कारण है कि ये कुछ ही सेकेंड में खाने को गरम कर देता है और कोई चीज झट से तैयार कर देता है ये इस्तेमाल करने में भी बहुत ही आसान होता है लेकिन इसकी साफ़-सफाई एक बड़ी समस्या होती है लेकिन कुछ आसान टिप्स के द्वारा आप अपने माइक्रो वेव ओवन को चमका सकते है.

माइक्रोवेव ओवन की घर पर सफाई आसान टिप्स Microwave Oven Home  Cleaning Tips –

  • ओवन की सफाई करने से पहले सबसे जरूरी बात ध्यान रखे की जब भी आप माइक्रोवेव ओवन की सफाई करे तो ओवन को अनप्लग करना ना भूले.
  • माइक्रोवेव ओवन को साफ करने के लिए इसके रैक्स अौर ग्रिल को पहले निकाल ले और फिर इन्हें कॉस्टिक सोडा में कुछ देरके लिए डुबाकर रख दे.
  • खाना बनाने कि वजह से कई बार इसमें चिपचिपे दाग धब्बे या तेल की चिकनाई लग जाती है इस चिकनाई को साफ़ करने के लिए कॉस्टिक सोडा का इस्तेमाल करे इसके इस्तेमाल से सारी चिकनाई साफ़ हो जायेगी.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

  • अब कॉस्टिक सोडा से निकालकर इन्हें ठंडे पानी से धो लें और बाद में सूखे कपड़े से अच्छी तरह साफ़ कर ले.
  • रेक्स और ग्रिल की सफाई के बाद अब एक ब्रश और साबुन की सहायता से माइक्रोवेव के अंदर लगे दाग धब्बों को साफ कर ले.
  • ओवन की सफाई करने के बाद कुछ देर के लिए ओवन के ढक्कन को खुला छोड़ दें ताकि इसकी स्मेल बा‍हर निकल सके.
  • अगर अपके माइक्रोवेव का डोर भी गंदा हो गया है तो पानी में सिरका डालकर एक कपड़े की मदद से इसे साफ अच्छी तरह से साफ़ कर ले.
  • एक स्प्रे की बोतल में बेकिंग सोडा, पानी और नींबू का मिश्रण तैयार कर ले अब इसे ओवन के अंदर छिड़क कर किसी साफ़े पोछं लें नींबू जर्म्स को तो डोर करता ही है साथ ही ये आपके ओवन को खुशबूदार भी बनाता है.
  • ओवन के लिए इस्‍तमाल किए जाने वाले सभी बर्तनो को इमली के गरम पानी में कुछ देर के लिए डुबाकर रख दे इमली में मौजूद एसिड जर्म और बैक्ट्रिया को नष्ट कर देगा और इससे बर्तन भी चमक जाएंगे.

एक बरतन में पुदीने की कुछ पत्‍तियों को पानी डाल कर ओवन के अंदर रख दे और ओवन को 5  से  10 मिनट के लिए चला दे  इसके बाद पुदीने की पत्‍तियों को ओवन में कुछ देर रहने दे इससे ओवन साफ़ हो जाएगा और महकने भी लगेगा.

error: