भूलकर भी ना करे मेकअप करते समय ये गलतियां 5 Tips on Stage Makeup Mistakes to Avoid

परफेक्ट लुक के लिए मेकअप करते समय कभी न करें ये गलतियां Common Mistakes  Applying Makeup

भूलकर भी ना करे मेकअप करते समय ये गलतियां 5 Tips on Stage Makeup Mistakes to Avoid मेकअप से परफेक्ट लुक के लिए यह जरूरी नहीं होता कि आप मंहगे प्रॉडक्ट्स का ही यूज करे| लेकिन कई बार मेकअप करते समय कुछ गलतियों के कारण भी एक परफैक्ट लुक नहीं मिल पाता और साथ ही मेकअप के बाद कई तरह की स्किन प्रॉब्लम से गुजरना भी पड़ता है| साथ ही आज के समय में लुक्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है फिर वो चाहे ऑफिस हो या फिर कॉलेज या फिर आप एक हाउस वाइफ ही क्यों न हो| पर कई महिलाये मेकअप करने से पहले कुछ गलतिया कर देती हैं इसलिए मेकअप से खूबसूरत और परफैक्ट लुक पाने के लिए इन गलतियों से बचना बहुत जरूरी है| चलिए जानते है मेकअप करते समय किन-किन गलतियों से बचना बहुत जरूरी है-

अक्सर लड़कियां बिना मॉइश्चराइजर लगाएं चेहरे पर मेकअप करने लगती है| जिससे मेकअप ड्राय और क्रेक्ड नज़र आने लगता है| इसलिए मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर करें|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

कुछ महिलाएं एवं लड़कियां मेकअप करते समय फेस पाउडर जरूरत से ज्यादा लगा लेती है जिससे मेकअप में लाइन्स नजर आने लगती है और लुक खराब होते नज़र आने लगता है| इसलिए मेकअप को लंबे समय तक टिकाएं रखने के लिए फेस पाउडर हल्की क्वांटिटी में लेकर ब्रश के साथ लगाएं|

ज्यादातर लोग डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करते है लेकिन इससे डार्क सर्कल्स छिपाने की बजाय उभरते हुए नजर आते है| आप इसकी जगह कैरेक्टर ब्यूटी प्रॉडक्ट यूज कर सकते हैं| इसके इस्तेमाल से आपको परफैक्ट लुक मिलने लगेगा|

हमेशा नैचुरल लाइट में मेकअप करें| कभी भी व्हाइट लाइट में मेकअप न करें| व्हाइट या कम लाइट में मेकअप करने से आप ज्यादा ब्लश और हाईलाइटर अप्लाई कर लेते है जिससे आपका लुक खराब दिखने लगेगा| इसके अलावा रात को मेकअप करते समय येलो लाइट में ही अपने चेहरे का मेकअप करें|

मेकअप करने के बाद कभी भी यूज लिए ब्रशेज को ऐसे ही न रखें क्योंकि ब्रश के दोबारा इस्तेमाल करने से इस पर लगे बैक्टीरिया स्किन को नुकसान पहुचा सकते है| और साथ ही यूज लिए हुए ब्रश से दोबारा सही तरीके से मेकअप अप्लाई नहीं हो पाता इसलिए मेकअप करने के बाद हमेशा ब्रश को धोकर ही रखें|

error: