बड़ी खरीदारी करते समय ध्यान रखें ये बातें Best tips to Shopping on a Budget

शॉपिंग करते समय ध्यान रखें ये बातें Best tips to Shopping on a Budget in Hindi

Tips to Shopping on a BudgetTips to Shopping on a Budget- बिना सोचे समझे पैसे खर्च करना तो अमीरों की शान होती है.  परन्तु मध्यम वर्गीय परिवार के लिए तो कम पैसे में जरूरतों को पूरा करते हुए घर चलाना एक बड़ी चुनौती है. कई बार हम अपने बजट को ध्यान में ना रखकर कोई महंगा मोबाइल, या फिर बड़ी शॉपिंग कर लेते है जिसकी वजह से हमे पूरे महीने एडजेस्ट करके चलना पड़ता है.

बजट के अनुसार शॉपिंग के आसान तरीके Tips to Shopping on a Budget-

बजट के अनुसार शॉपिंग के आसान तरीके है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएँगे जिन्हे शॉपिंग करते समय जरूर ध्यान में रखें.

क्या ये मेरे बजट में है –

Tips to Shopping on a Budget कई बार आप अपने शौक या फिर किसी भी अन्य व्यक्ति के भहकावे में आकर बड़ी खरीदारी कर लेते है जिस कारण आपको पूरे महीने अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को अनदेखा करना पड़ता है. इसलिए बेहतर रखेगा कि आप खरीदारी से पहले अच्छी प्लानिंग करें अगर सामान बजट में हो तभी खरीदें वरना दो-तीन महीने में पैसे इकट्ठे करके आप वहीं सामान खरीद सकते है.

क्या इस सामान की भविष्य में जरूरत पड़ेगी

शॉपिंग करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जो सामान आप खरीदने की सोच रहे है उसकी आपको जरूरत है या नहीं. या फिर भविष्य में आपको उस सामान की जरूरत पड़ेगी. Tips to Shopping on a Budget कई बार हमे शॉपिंग करते समय ऐसे सामान भी खरीद लेते है जिसकी हमे कोई खास जरूरत नहीं होती. और घर लेकर हम उस समान को एक कोने में रख देते है इसलिए बड़ी खरीदारी करते समय इस बात का भी जरूर ध्यान रखे.

क्या ये चीज टिकाऊ हैं

सामान की क्वालिटी को परखना भी किसी कला से कम नहीं. किसी भी चीज की क्वालिटी काफी महत्व रखती है.Tips to Shopping on a Budget.

हममे से ही कई लोग ज्यादे पैसे देकर भी अच्छी क्वालिटी के सामान नहीं खरीद पाते और वहीं कुछ लोग कम पेसो में काफी टिकाऊ सामान खरीद लाते है. खरीदारी करते समय ये जरूर देख ले कि जो समान आप खरीद रहे है वो टिकाऊ है या नहीं.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

क्या ये इसका सही मूल्य है –

Tips to Shopping on a Budget बड़ी खरीदारी करते समय समान का सही मूल्य भी जान ले. क्योकि कई बार ऐसा होता है कि जो सामान हम खरीद कर लाते है वो दूसरी दुकान या फिर वेबसाइट्स पर कम प्राइस में मिल रही होती है.

कई बार तो वेबसाइट्स पर मिल रहे डिस्काउंट्स ऑफर और कूपन से दाम पर काफी फर्क पड़ जाता है. Tips to Shopping on a Budget इसलिए ध्यान रखें कि भी बड़ा खरीदने से पहले एक बार अच्छे से रिसर्च जरूर कर ले.

सामान की रिटर्न पॉलिसी क्या है

सामान लेने की जल्दबाजी में उसकी रिर्टन पॉलिसी के बारे में जानकारी लेना बिलकुल भी न भूलें. इतना ही नहीं बल्कि सामान की गारंटी और वारंटी के बारे में भी अच्छे से पूछताछ कर ले ताकि यदि आपका सामान वारंटी पीरियड के अंदर खराब होता हैं तो आप उसकी फ्री में सर्विसिंग या फिर उसे एक्सचेंज करा सकें.

FAQ-

प्रश्न- शॉपिंग करते समय पैसों की बचत कैसे करें?
उत्तर- सामान के सही रेट की जानकारी ले लें।

प्रश्न- फिजूलखर्ची करने से कैसे बचे?
उत्तर- जब भी आप कही शॉपिंग करने जाएँ तो पहले ही आप प्लानिंग कर ले की आपको क्या खरीदना है। ताकि आप बजट के हिसाब से चल सकें।

प्रश्न- बड़ी शॉपिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखे?
उत्तर-सबसे पहले अपने बजट को ध्यान में रखकर शॉपिंग करें। वही सामान आप ले जिसकी आपको जरुरत हो। जो सामान आप खरीद रहे हैं उसकी क़्वालिटी भी चेक कर लें।

प्रश्न- बजट के अनुसार शॉपिंग के तरीके?
उत्तर- पहले से ही प्लानिंग करके चले की आपको क्या खरीदना है। शोक या फिर किसी के बहकावे में आकर बड़ी खरीददारी से बचें।

Question: Paise Bachane Ke Tarike?
Answer: Kabhi bhi wahi saaman le jiski apko jarurat ho faltu ka saman kharidne se bache.

Question: Paise ki Bachat ke tarike?
Answer: Jab bhi shoping karne jaye budget KO hmesha dhyan me rakhen.

Question: How to Save Money?
Answer: You can save money by Make a budget, Plan on saving money.

Question: Paise Kaise Bachaye?
Answer: Dekh le ki kya wah saman apke budget me hai, kya us saman ki apko aage jarurat padegi, kya Jo saman AP kharid rahe hain wah tikau hai or sath hi uska sahi ret bhi cheack kar le.

error: