बाल्टियों को दो तरीको से करे साफ़ Bathroom plastic bucket stains removing home care tips

पुरानी गन्दी बाल्टियों को चमकाने का तरीका Easy Way of Dirty Plastic Bucket Kitchen Cleanliness Tips –

Bucket Stains Removing Home Care Tips Bucket Stains Removing Home Care Tips अक्सर आपने देखा ही होगा की घर के बाथरूम में रखी बाल्टियां पानी में रहने के कारण बहुत गन्दी हो जाती है और उनमें दाग धब्बे लग जाते है जो इतनी आसानी से साफ़ नहीं हो पाते है आज हम इस विडिओ में आपको दो ऐसे तरीके बताएँगे जो आपके बाथरूम में रखी प्लास्टिक की बाल्टियों को एकदम नया जैसा बना देंगे.  

प्लास्टिक की बाल्टियों को साफ़ करने का पहला तरीका Bucket Stains Removing Home Care Tips-

एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा लेंगे अब इसमें दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिलाएंगे जो भी आप इस्तेमाल करते है अब इसमें 1 चम्मच विनेगर मिलकर इन तीनो को अच्छी तरह से मिला लेंगे Bucket Stains Removing Home Care Tips अब इस सोलुशन को स्कॉच ब्राइट की सहायता से गन्दी बाल्टियों पर लगाएंगे और धीरे-धीरे रब करे आप देखेंगे की बाल्टी पर से दाग बड़ी ही आसानी से साफ़ हो रहे है. ये मिक्सचर पूरी बाल्टी पर लगाकर बाल्टी को साफ़ करके साफ़ पानी से धो ले.

इसे भी पढ़ें  –

प्लास्टिक की बाल्टियों को साफ़ करने का दूसरा तरीका Bucket Stains Removing Kitchen Cleanliness Tips –

इसके लिए सबसे पहले आप अपने हाथो में अच्छी तरह से ग्लव्स पहन ले अब आप अपनी गन्दी बाल्टी को ले और उन्हें अच्छी तरह से पानी से भीगा ले बाल्टियों को अच्छी तरह से भिगाने के बाद अब पूरी बाल्टी में हार्पिक लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दे अब अच्छी क्वालिटी का स्कॉच ब्राइट ले और अब इस स्कॉच ब्राइट की सहायता से पुरानी गन्दी पड़ी बाल्टियों अच्छी तरह से को रब करे Bucket Stains Removing Home Care Tips में आप देखेंगे की बाल्टी से सारा गन्दा धीरे-धीरे निकल रहा है ऐसा कुछ देर करने के बाद गन्दी प्लास्टिक की बाल्टियां एकदम नयी जैसी लगने लगेगी ये तरीका बहुत ही आसान और घरेलु है इसकी मदद से आप अपने घर में पुरानी पड़ी बाल्टियों को आसानी से साफ़ कर सकते है.

error: