बालो की देखभाल करने के घरेलू उपाय Easy home remedies for silky and healthy hairs

घरेलु तरीको से बढ़ाये बालों की चमक Home Remedies For Hair Growth And Shiny Hair Care Beauty Tips –

कैसे करे बालो की देखभाल How to Hair Care Easy Tips –

बालो की देखभाललंबे और घने बाल महिलाओं की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देते हैं। महिलाएं अपने बालो की देखभाल एवं उन्हें सुंदर स्वस्थ बनाएं रखने के लिए कई एक तरह के ब्यूटी हेयर प्रोडक्ट्स का यूज़ करती है,

पर हर किसी को सबसे पहले अपने बालो के टेक्सचर के बारे में जरूर जानना चाहिए कि उनके बाल ड्राई हैं या कॉम्बीनेशन, क्योंकि सभी प्रकार के बालो की देखभाल का तरीका भी अलग-अलग होता है। इसलिए सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना बहुत जरुरी है की आपके बाल कैसे हैं तभी आप उनकी सही देखभाल कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बालो के प्रकार के अनुसार उनकी सही देखभाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें  –

बालो की चमक बढ़ाने के लिए शैम्पू एवं कंडीशनिंग करना न भूलें Do Not Forget to Shampoo and Conditioning –

अगर आपके बाल कॉम्बिनेशन टेक्सचर के हैं, टी उन्हें नियमित रूप से अच्छी तरह से शैम्पू करना एवं कंडीशनिंग करना बेदह जरूरी होता है। इसके लिए बालो की देखभाल के लिए पहले अपने शैम्पू में पानी मिलाकर पतला कर लें, फिर सिर पर इसकी धीरे – धोरे से मालिश करें। थोड़ी देर बाद अपने बालों को धो लें। फिर अपने कंडीशनर को बालों पर अच्छे से लगाएं। यह आपके बालों की जड़ों को नमींयुक्त रखता है।

बालों को चमकदार बनाने के लिए प्राकृतिक तेल से मसाज करें Massage From Natural Oil For Shiny Hair-

बालो की देखभाल कॉम्बिनेशन हेयर के लिए प्राकृतिक तेल अन्य रसायनों वाले तेलों से बेहतर माना जाता है। इसके लिए आप थोड़ा मात्रा में नारियल तेल को लेकर गर्म करलें और फिर इससे अपने सिर और बालों की धीरे – धीरे मालिश करें उसके बाद एक तौलिए से अपने सिर को बांध लें। इसके बाद अगली सुबह अपने बालों को शैम्पू से धोलें। इससे आपको जल्द ही फर्क महसूस होगा.

हैल्थी बालों के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें Use Cool Water For Healthy Hairs –

अपने बालों के तेल को निकालने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करना उचित नहीं होता हैं। इससे आपके बहुत बिल्कुल ड्राई हो जाते हैं और टूटने भी लगते हैं, इसलिए अपने बालों को धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी या ठंडे पानी का ही प्रयोग करें। बालो की देखभाल यह बालों को तेल से जल्दी छुटकारा दिलाने के साथ ही उनकी जड़ों में नमी भी बरकरार रखता है जिससे आपके बाल हमेशा मजबूत बने रहते हैं और उनकी चमक भी हमेशा बरक़रार रहती है.

सुन्दर स्वस्थ्य बालों के लिए सॉफ्ट कंघी का यूज़ करें Use of Soft Comb For Healthy And Silky Hairs –

ये तो सभी जानते ही हैं कि अपने बालों को सुंदर और स्वस्थ बनाएं रखने के लिए कंघी करना बहुत जरूरी होता है, पर ध्यान रहे इसके लिए कंघी नरम होनी चाहिए। ऐसी कंघी से सिर की मालिश भी हो जाती है और आपके बालो को किसी प्रकार नुकसान भी नहीं होता है। तेल समान रूप से सिर में फैल जाता है तथा बाल टूटते भी नहीं हैं और सिर में खून का प्रवाह भी बढ़ता है जिससे आपके बाल बेहद मजबूत हो जाते हैं.

बालों से ऑयली स्कैल्प के लिए शैम्पू का यूज़ Use Shampoo For Hair Oily Scalp –

शैम्पू करने से सिर की त्वचा एवं बालों से तेल की सफाई हो जाती हैं और साथ ही रूसी, धूल इत्यादि भी दूर हो जाते है इसलिए अपने बालों को सप्ताह में कम से कम एक से तीन बार शैम्पू कर लेना चाहिए। शैम्पू करने से बालों का पीएच लेवल बना रहता है और आपके बालों की चमक भी बनी रहती है।

बालों को चमकदार बनाने के लिए शहद का प्रयोग करें Use of Honey For Beautiful Healthy Hair –

शहद स्वाभाविक तौर पर सिर एवं बालों को नमी देने का काम करता है, जिससे आपके बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं। इसके लिए थोड़ा-सा शहद लें और इसे अपने बालों पर एवं उसकी जड़ों में अच्छे से लगाएं। एक घंटे के बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें। इस उपाय को सप्ताह में दो बार जरूर करें। इससे आपके बालों की देखभाल बाल चमकीले एवं नरम हो जाएंगे।

बालों पर स्टाइलिंग मशीनों का ज्यादा यूज़ करें Do Not Use Styling Machines On Hair –

बालो की देखभाल जी हाँ स्टाइलिंग मशीनों का ज्यादा उपयोग बालों को तो स्टाइल तो देता है, पर इसका अधिक उपयोग बालों को नुकसान भी पहुंचाता है। बालों को घुंघरालु या स्ट्रेट करने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों से बालों का टेक्सचर खराब हो सकता है, जिससे बाद में बाल ज्यादा टूटने लगते हैं और कमजोर भी हो जाते हैं.

FAQ_

प्रश्न- सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- सर्दियों में बालों को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है इसीलिए सर्दियों में बालों को ठण्ड से बचाकर रखे.

प्रश्न- पुरुषों के बालों की देखभाल?

उत्तर- पुरुषों के बालों की देखभाल के लिए उन्हें रोजाना नारियल तेल से बालों की मालिश करनी चाहिए.

प्रश्न- बालों की देखभाल के उपाय?

उत्तर- बालों को सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार शैम्पू कर लेना चाहिए। शैम्पू करने से बालों का पीएच लेवल बना रहता है और आपके बालों की चमक भी बनी रहती है।

प्रश्न- गर्मियों में बालों की देखभाल?

उत्तर- गर्मियों में बालों की साफ़ सफाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए नियमित बालों की सफाई करनी चाहिए.

प्रश्न- बालों की चमक कैसे बढ़ाये?

उत्तर- बालों को चमकदार बनाने के लिए प्राकतिक तेल से बालों की जड़ों में मालिश करना ना भूले.

Question- How do you make your hair shiny?

Answer- To get maximum shine do shampoo and conditioner on hair two to three days in a week.

Question- How can I straighten my hair naturally?

Answer- Mixture of coconut and honey help straighten your hair naturally.

Question- How do you make your hair really soft?

Answer- Daily Massage from natural oil for shiny and healthy soft hair.

Question- How to get shiny hair in one day?

Answer- To get shiny hair in one day does not forget to shampoo and conditioning.

Question- How do you make your hair grow faster?

Answer- You make your hair grow faster apply oil or mask treatment weekly.

error: