बाथरूम किचन टाइल्स की सफाई के आसान टिप्स Easy tips to Cleaning Bathroom and Kitchen Tiles

बाथरूम किचन टाइल्स साफ़ करने के तरीके Washroom tiles kitchen tiles Cleaning tips

Ways To Clean Kitchen and Bathroom TilesWays To Clean Kitchen and Bathroom Tiles- आज के समय में अधिकतर घरों में टाइल्स का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है. बाथरूम और बाथरूम में टाइल्स का लग्न एक आम बात है लेकिन अगर इनकी सफाई की और ध्यान दिया जाए तो इन्हे नियमित रूप से साफ़ रखना काफी मुश्किल होता है.

बाथरूम किचन टाइल्स की सफाई के उपाय Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles-

अगर नियमित रूप से इनकी सफाई ना की जाए तो इनकी चमक फीकी पड़नी लगती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएँगे जिनके इस्तेमाल से आप अपने किचन और बाथरूम में लगी टाइल्स को आसानी से चमका सकते है.Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles.

Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles- ध्यान रखे कि जब भी आप टाइल साफ करे तो इसके लिए तार वाला ब्रश न ले ऐसा करने से टाइल पर खरोंचे या फिर निशान बन सकते है.

सफाई के दौरान टाइल के जोइंट को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से सफाई करें.Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles टाइल पर किसी भी तरह का क्लीनर लगाने से पहले ट्राई कर ले कि टाइल्स के रंग पर इसका कोई ओप्पोसिट इफ़ेक्ट तो नहो हो रहा है.

बेकिंग सोडा का प्रयोग-

घर में प्रयोग होने वाले बेकिंग सोडा और सिरके से भी आप बाथरूम और किचन टाइल की सफाई कर सकते है. स्प्रे के बाद टाइल्स को घिस कर गर्म पानी से धोकर सूखे कपडे से पोछा लगा ले।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

बर्तन धोने वाले लिक्विड से टाइल के जॉइंट की सफाई –

बर्तन धोने वाले लिक्विड को टाइल के जॉइंट और टाइल्स पर लगा कर कुछ देर तक छोड़ दे,फिर इसे घिस कर साफ कर दें। Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles और बाद में गर्म पानी से धोकर टाइल्स की सफाई करें। ऐसा करने से कम समय में ही टाइल्स चमकने लगेगी.

Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles अगर टाइल काफी गंदी हो चुकी है तो आप गन्दी टाइल पर नींबू रगड़ कर दस से पंद्रह मिनट के बाद मुलायम गीले कपड़े से पोछ ले. ऐसा करने से टाइल में चमक आती है ।

अगर टाइल के जोइंट में दरारें पड़ गयी हो तो आप उन्हें समय रहते ही रिपेयर करवा ले ताकि पानी जमा ना हो पाए और गन्दगी ना फैले।Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles.

FAQ-

प्रश्न- क्या करें बाथरूम की सफाई के लिए?
उत्तर- बर्तन धोने वाले लिक्विड से करें टाइल्स के जॉइंट्स की सफाई।

प्रश्न- बाथरूम के फर्श की सफाई कैसे करें?
उत्तर- नींबू का प्रयोग इसके लिए बेस्ट उपाय है।

प्रश्न- बाथरूम किचन टाइल्स की सफाई के घरेलु उपाय?
उत्तर- बेकिंग सोडा और सिरके से भी आप बाथरूम और किचन टाइल की सफाई कर सकते है।

प्रश्न- बाथरूम टाइल्स की सफाई के समय ध्यान रखने योग्य बातें?
उत्तर- सफाई के दौरान टाइल के जोइंट को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से सफाई करें।

Question- Home remedies for cleaning bathroom kitchen tiles?
Answer: You can also clean bathroom and kitchen tiles from baking soda and vinegar.

Question: Ways To Clean Kitchen and Bathroom Tiles?
Answer:  Use of lemon is the best remedy for this.

Question: Bathroom ke tiles ki sfai kse karein gharelu upay?
Answer:  Baking soda ka pryog iske liye kafi asarkari hai.

error: