बसंत पंचमी 2018 जरूर करें ये 5 काम Saraswati Pujan Vasant Panchami 2018

वसंत पंचमी के दिन क्या करे How to do on Vasant Panchami-

Saraswati Pujan Vasant panchami Saraswati Pujan Vasant panchami यह तो आप जानते ही होंगे कि बसंत पंचमी के पर्व को माता सरस्‍वती के जन्‍मोत्‍सव के रूप में मनाया जाता है इस दिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है. माता सरस्वती हमें ज्ञान, विद्या, बुद्धि और तेज प्रदान करती हैं, जिसे जरिये हम अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करते है.

इस साल बसंत पंचमी का पर्व 22 जनवरी को मनाया जायेगा.आज हम आपको 5 ऐसे कामों के बारे में बताने जा रह रहे है जिन्हे बसंत पंचमी के दिन जरूर करने चाहिए. 

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

पीले वस्‍त्र धारण करें Saraswati Pujan Vasant Panchami Yellow Dress Wear- 

माना जाता है कि माता सरस्वती को पीले वस्त सबसे अधिक प्रिय है इसलिए इस पर्व पर मां सरस्‍वती को खुश करने के लिए पीले वस्‍त्र धारण करें।

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें Wake Up Early in the Morning-  

सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूजन के दौरान  माँ सरस्वती को चन्दन का तिलक लगाए और माँ को पीले फूल अर्पित करें.

पूजन करें Doing Worship of God- 

इसी के साथ सभी देवी – देवताओ की समान रूप से पूजा करे और माँ को पीली मिठाई जैसे पीले चावल, केसर मिली मिठाई आदि का भोग लगाएं।

शिक्षा से जुडी चीजों का दान करें Donate Things Related to Education-

बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुडी चीजों का दान करने काफी शुभ माना गया है इसलिए इस दिन आप गरीब छात्रों को पुस्तक, पेन, आदि विद्या उपयोगी वस्तु का दान कर सकते है.

शिक्षकों का भी पूजन करें Worship the Teachers-

इस पर्व पर स्टूडेंट्स अपने अन्य सभी देवी देवताओ के साथ ही अपने शिक्षकों का भी पूजन करें तो उन्हें अवश्य लाभ प्राप्त होगा.

ये 5 ऐसे उपाए है जिन्हे यदि बसंत पंचमी के दिन किये जाए तो ज्ञान की देवी माँ सरस्वती हमसे अवश्य प्रसन्न होगी और शिक्षा के क्षेत्र से जुडी हमारी सभी परेशानियां दूर करेंगी.

FAQ

प्रश्न-बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है?

उत्तर-बसंत ऋतू के स्वागत की ख़ुशी में बसंत पंचमी मनाई जाती है.

Question- Why is celebrated basant Panchami?

Answer- Basant Panchami is celebrated for welcome to spring season.

प्रश्न- बसंत पंचमी पर कौन से भगवान् की पूजा की जाती है?

उत्तर-बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है.

Question- Which God is worshiped on Basant Panchami?

Answer – Goddess Saraswati is worshiped on basant Panchami.

प्रश्न- बसंत पंचमी पर किस रंग के कपडे पहने जाते है?

उत्तर- बसंत पंचमी पर पीले रंग के कपडे पहनाने चाहिए।

Question- What color clothes wear at Basant Panchami?

Answer- We should wear yellow clothes on the Basant Panchami.

प्रश्न- बसंत पंचमी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?

उत्तर- बसंत पंचमी पर शिक्षा से जुडी चीजों का दान करना चाहिए।

Question- What things should be donated on Basant Panchami?

Answer-Education related things donated on Basant Panchami.

error: