फेशियल के बाद भूल कर भी न करें ये काम makeup product does not these 5 mistakes after facial

फेशियल करवाने के बाद भूल कर भी न करें ये गल्तियां do not these 5 mistakes after facial

Does Not These 5 Mistakes after FacialDoes Not These 5 Mistakes after Facial- महिलाओं को फेशियम करवाना उनके लिए सबसे ज्‍यादा रिल‍ैक्सिंग टाइम होता है। 30 की उम्र पार हो जाने पर महीने में कम से कम एक बार फेशियल जरूर करवाना चाहिए. पार्लर में कई तरीके के फेशियल होते हैं और हर कोई अपनी स्‍कीन के हिसाब से उनका चयन करता है

फेशियल के बाद न करें ये गलतियां Does Not These 5 Mistakes after Facial-

ताकि उनकी स्किन हैल्थी और ग्लोइंग बन जाय. लेकिन फेशियल करवाने के बाद आपको कई बातों पर विशेष रूप से ध्‍यान देना चाहिए Does Not These 5 Mistakes after Facial अगर आपने इस बारे में सावधानी नहीं बरती तो चेहरे पर छोटे छोटे दाने या रैशेज भी पड़ सकते हैं।

फेसिअल के बाद त्‍वचा को स्‍क्रब ना करें do not scrub after facial- 

कई लोगों को फेशियल करवाने के बाद त्‍वचा को खींचने और उसके निकालने की आदत होती है आपको Does Not These 5 Mistakes after Facial ऐसा नहीं करना चाहिए फेसिअल करवाने के कम से कम 12 घंटों के लिए त्‍वचा को न हाथ लगाएं.

वैक्सिंग waxing-

फेशियल करवाने के तरुंत बाद कभी भी चेहरे पर वैक्‍सीन नहीं करवानी चाहिए क्‍योंकि फेशियल के बाद चेहरे की सबसे ऊपरी त्‍वचा बहुत ही सेंसिटिव हो जाती है और वैक्‍स करने से वो स्किन डैमेज हो सकती है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

फेसिअल के बाद थ्रेडिंग न करवाएं Do not threading after facial-  

अगर आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों ही करवानी है तो पहले थ्रेडिंग करवा लें फिर फेशियल करवाएं।Does Not These 5 Mistakes after Facial फेशियल के बाद थ्रेडिंग कराने पर ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है.

धूप से बचें Dhoop Se Bache- 

फेशियल करवाने के बाद तुरंत धूप में नहीं निकलना चाहिए इससे सनबर्न का खतरा बाद जाता है अगर आपको बाहर जाना जरूरी है तो मुँह को पूरी तरह से किसी कॉटन कपड़े से कवर कर लें और छाता साथ में ले लें।

नया प्रोडक्‍ट New Product 

कई लोगो की स्किन सेंसिटिव होती है इसीलिए कभी भी फेशियल के बाद नए प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल चेहरे पर न करना चाहिए Does Not These 5 Mistakes after Facial इससे चेहरे पर इन्फेक्शन हो सकता है. फेशियल के बाद हमेशा फैमिलीयर प्रोडक्‍ट का यूज़ करें.

प्रश्न-  क्या न करें फेशियल करने के बाद?
उत्तर- फेसिअल के बाद त्‍वचा को स्‍क्रब ना करें।

प्रश्न-  फेशियल के बाद चेहरे को किन चीजों से बचाएं?
उत्तर- साबुन का प्रयोग फेशियल के बाद कम से कम करें, धुप से चेहरे को बचाएं।

प्रश्न-  फेशियल के तुरंत बाद चेहरे पर क्या न लगाएं?
उत्तर- फेशियल के तुरंत बाद मेकअप ना करें।

Question: Do not these 5 mistakes after facial?
Answer: Do not scrub skin after facial, Do not make makeup immediately after facial.

Question: What to Do After a Facial?
Answer: Save face sunshine,Do not threading after facial,do not scrub after facial.

Question: How To Take Care Of Your Skin After Facial?
Answer: Wash with the right products, skip the steam room after a facial, be especially tender with your skin after extractions.

error: