फेशियल करवाने से पहले जरूर जानें ये बातें Side Effects of Facial Skin

फेशियल से होने वाले नुकसान Side Effects of a Facial in Hindi –

Side Effects of FacialSide Effects of Facial सभी लोग चाहते है कि उनकी स्किन साफ़ और स्वस्थ हो. हममे से ही कई लोग अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और स्किन से सम्बन्धित सभी समस्याओं से बचने के लिए फेशियल भी करवाते हैं. फेशियल करने के बाद हमारी स्किन ग्लो करती है. लेकिन अगर आप भी फेशियल करवाते हैं, तो जरा संभल जाएं.क्योंकि यह बिलकुल भी जरूरी नहीं कि फेशियल सिर्फ आपको दमकती हुई त्वचा ही दे. यह आपको कुछ समस्याएं भी दे सकता है. आज हम फेशियल से होने वाले सभी नुकसानों के बारे में बात करेंगे.

फेसिअल से त्वचा पर खुजली भी हो सकती है Side Effects of Facial-

आपको बता दे कि फेशियल में केमिकल युक्त क्रीम और कॉस्मेटिक उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ये बिलकुल भी जरूरी नहीं कि फेशियल सभी की स्किन को सूट करें।

इसे भी पढ़ें  –

इनके साइड इफेक्ट के कारण आपको त्वचा पर खुजली भी हो सकती है। इतना ही नहीं अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है तो यह आपकी स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है।

फेसिअल से चेहरा लाल पड़ जाता है Face Redness Side Effects of Facial 

फेशियल सही प्रक्रिया में न होने के कारण या फिर अत्यधिक स्क्रबिंग और गलत मसाज से चेहरे की स्किन लाल भी पड़ सकती है, Side Effects of Facial जिससे कारण आपको आगे जाकर त्वचा सम्बंधित समस्याओं का सामना करना भी पड़ सकता है.

फेसिअल से चेहरे पर मुहांसे हो जाता है Pimples Side Effects of Facial 

हममे से ही कई लोग इस बात से काफी परेशान रहते है कि फेशियल के बाद उनके चेहरे पर मुहांसे हो जाते हैं। Side Effects of Facial बता दे कि फेशियल के बाद स्किन पर मुहासों के निकलने का कारण आपकी स्किन के  रोमछिद्रों का खुलना है। रोमछिद्र खुलने पर सीबम का निर्माण एवं स्त्राव होता है जिसके कारण त्वचा ऑयली होती है और मुहांसे होने लगते हैं।

फेसिअल से चेहरे पर एलर्जी हो जाती है Allergy Side Effects of Facial-

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और सांवलेपन को दूर करने के लिए कई प्रकार के फेशियल किए जाते हैं Side Effects of Facial जिनमें प्रयोग किए जाने वाले उत्पाद भी अलग-अलग होते हैं।

अपनी स्किन के लिए उसके टाइप के अनुरूप उत्पादों का चयन करना काफी रूरी होता है। क्योकि ऐसा ना होने पर आपकी स्किन पर एलर्जी भी हो सकती है।

फेसिअल से चेहरे का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है Side Effects of Facial –

यदि आप नियमित रूप से चेहरे पर फेशियल करवाते हैं तो आपकी स्किन अपनी कुदरती नमी खो सकती है जिसके कारण त्वचा का पीएच बैलेंस भी बिगड़ सकता है। Side Effects of Facial और आपको स्किन से सम्बंधित समस्यी हो सकती है.

FAQ-

प्रश्न- फेशियल के फायदे क्या है? 

उत्तर- फेसिअल कराने से चेहरे की चमक बढ़ती है और साथ ही त्वचा की सुंदरता बढ़ती है.

प्रश्न- फेशियल के नुकसान क्या है?

उत्तर- फेसिअल अगर चेहरे की त्वचा के अनुसार ना कार्य जाय तो चेहरे पर मुहांसे और खुजली की समस्या हो सकती है.

प्रश्न- फेशियल के प्रकार?

उत्तर- फेसिअल कई प्रकार के होते है इसमें एरोमा फेसिअल और फ्रूट फेसिअल आते है

प्रश्न- फेसिअल कितने दिन में करे?

उत्तर- फेसिअल महीने में एक बार करना चाहिए.

प्रश्न- डायमंड फेसिअल क्या है?

उत्तर- सामान्य फेसिअल की तुलना में डाइमंड फेसिअल काफी असरदार होता है इससे त्वचा में कसाव आता है और स्किन चमकदार बनतीहै.

Question- What does a facial do for you?

Answer- A facial is a multi-step skin treatment. It is the best way to take care of your skin.

Question- Is a facial good for acne?

Answer- Facials are effective in removing whiteheads and blackheads.

Question- Different type of facial name?

Answer- Basic facial, Normal facials, Paraffin, Biolift, Acne facial, Aroma facial, and Gold facial etc.

Question- What is facial benefits?

Answer- Facial makes your skin healthy and glowing. After facial skin pores can breathe.

error: