पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने Become police Sub inspector SI government job 2017

पहली बार में पुलिस SI परीक्षा कैसे करे पास Procedure to become a Police Sub Inspector

Become police Sub inspector आजकल अधिकतर छात्र पुलिस – डिफेन्स की सरकारी नौकरी पाना चाहते है और इस फील्ड में सरकारी नौकरी पाने के लिए छात्र दिन-रात मेहनत भी करते है.

क्योकि पुलिस-डिफेन्स नौकरी में उम्मीदवार को अच्छी सैलरी के साथ-साथ अच्छा सम्मान भी दिया जाता है.

पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने Become police Sub inspector-

Become police Sub inspector

ज्यादातर छात्र इस नौकरी Become police Sub inspector को पाने के लिए काफी मेहनत तो करते है लेकिन मेहनत करने के बावजूद भी सफल नहीं हो पाते और अपनी असफलता के कारण उदास होकर अपने सपने को त्याग देते है. यह करना बिलकुल गलत है आपकी असफलता का कारण है आपको परीक्षा की सही गाइडेंस का ना होना, इसलिए सबसे पहले इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियां ले. आज हम आपको पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा से सम्बंधित उन सभी आवश्यक जानकारियों से परिचित कराएँगे जिनसे आप  पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी काफी आसान तरीके से कर सकते है और अपने पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनने के सपने को साकार कर सकते है.

पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षिक योग्यता (Police Sub Inspector Educational Qualification) –

Become police Sub inspector इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी है. अतः उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में बैठ सकता है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए मासिक वेतन (Police Sub Inspector Pay Scale)-

पुलिस सब इंस्पेक्टर पोस्ट में कार्यरत कैंडिडेट की प्रति माह सैलरी   10300 – 34800 /- रुपए तक होती है.

पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए आयु सीमा (Police Sub Inspector Age Limit)-

Become police Sub inspector पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की मिनिमम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी अनिवार्य है. इसके अलावा अनूसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति वर्गो के कैंडिडेट्स के लिए 5 वर्ष की और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की आयु छूट निर्धारित की गयी है.

सब इंस्पेक्टर शारीरिक दक्षता टेस्ट (Sub Inspector Physical Efficiency Test) –

पुरुष उम्मीदवारों के लिए (For Male Candidates) –

हाइट – 170 सेंटीमीटर

रेस – 6 मिनट 30 सेकंड में 1600 मीटर्स

लॉन्ग जम्प – 3 चांस में80 मीटर्स

हाई जम्प – 3 चांस में15 मीटर्स

महिला उम्मीदवारों के लिए (For Female Candidates) –

हाइट – 157 सेंटीमीटर

रेस – 4 मिनट 30 सेकंड में 800 मीटर्स

लॉन्ग जम्प – 3 चांस में 3.25 मीटर्स

हाई जम्प – 3 चांस में 1 मीटर्स

FAQ-

प्रश्न- पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या जरुरी है ?
उत्तर- उसकी आयु 21 से 28 के बीच हो, वह ग्रेजुएट हो और साथ ही भारत का नागरिक हो।

प्रश्न- पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए मासिक वेतन कितना होता है ?
उत्तर- 10300 – 34800 /- रुपए तक।

प्रश्न- सब इंस्पेक्टर क्वालिफिकेशन क्या है ?
उत्तर- ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

प्रश्न- सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
उत्तर- न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी अनिवार्य है.

प्रश्न- पुलिस बन्ने के लिए हाइट क्या चाहिए?
उत्तर- पुरुष उम्मीदवारों के लिए 170 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर।

प्रश्न- सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे?
उत्तर- परीक्षा की तैयारी के लिए किसी इंस्ट्यूट या कोचिंग की सहायता जरूर लें, लिखित तैयारी के साथ ही फिजिकल तैयारी भी काफी जरुरी है।

प्रश्न- सब इंस्पेक्टर पुलिस क्या है ?
उत्तर- पुलिस विभाग में दरोगा को उपनिरीक्षक या सब इंस्पेक्टर कहा जाता है।

Question: How to a Become Police inspector?
Answer: Obtain high school diploma or GED, Meet other minimum requirements, Obtain a bachelor’s degree, Pass the law enforcement entrance exam,Graduate from the police academy,

Question: What qualifications do I need to be a police officer?
Answer: Police officer education requirements range from a high school diploma to a college degree.

Question: What is the age limit to be a police officer?
Answer: Minimum age of 21 years and maximum age of 28 years is compulsory.

Question: What is the monthly salary of Sub Inspector?
Answer: 10300 – 34800 per month.

Question: What is the minimum height to become an IPS officer?
Answer: Male and Female IPS Officers Height.
Male-165 cm For ST (except SC/ OBC) – 160 cm
Female-150 cm For ST (except SC/ OBC)- 145 cm.

error: