नवरात्री 2018 कन्या पूजन गिफ्ट्स Chaitra Navratri Kanya Pujan

नवरात्री 2018 कन्या पूजन Chaitra Navratri Kanya Pujan Gift Ideas 2018 –

नवरात्री 2018 कन्या पूजन नवरात्री 2018 कन्या पूजन  – नवरात्र में कन्या पूजन अथार्त कंजिका पूजन का अपना विशेष माना जाता है. पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति नवरात्री के नौ दिन व्रत रखकर श्रद्धा – भाव से कन्या पूजन करवाता है माता रानी उस व्यक्ति के सभी दुखों को दूर करती है और उसके जीवन में खुसिया भर देती है.

नवरात्री 2018 कन्या पूजन में दान देने हेतु कई वस्तुएँ प्रचलित हैं लेकिन  पूजन में वही वस्तुएँ देना शुभ होता है जिससे कन्या प्रसन्न हो. क्योकि नवरात्री कन्या पूजन में कन्याओं को खुश करके ही अपने घर से विदा करना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे उपहार के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को देना काफी शुभ माना जाता है.

नवरात्री 2018 कन्या पूजन में कन्याओ को क्या उपहार दे Chaitra Navratri 2018 –

नवरात्री 2018 कन्याओं के लिए श्रृंगार सामग्री Kanya Poojan Gift Ideas –

नवरात्री 2018 कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को श्रृंगार की वस्तुए जैसे रंग-बिरंगी चूड़ियाँ, मालाएँ, नेल पेंट, काजल,  लाल रंग की गोटे वाली चुनरी भेट में देना काफी शुभ माना जाता है. ये उपहार कन्याओं को खूब भाते है.

चैत्र नवरात्री 2018 कन्याओं के लिए फैशन एसेसरीज Navratri Gifts Ideas 2018 –

आजकल छोटी – छोटी कन्याये भी फैशन को जानने लगी हैं. ऐसे में कन्याओं को खुश करने के लिए उन्हें मॉडर्न उपहार देना शुभ माना जाता है. आप कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को  रंग-बिरंगे हेयर क्लिप, ब्रेसलेट, हैंड बैग्स,  रंग-बिरंगे मोतियों वाली पायल व हेयर बैंड आदि भी भेट कर सकते है.

इसे भी पढ़ें  –

चैत्र नवरात्री 2018 कन्याओं के लिए डिजाइनर क्रॉकरी Navratri 2018 Gifts for kanjak –

नवरात्री 2018 कन्या पूजन  – उपहार में देने के लिए स्टील की प्लेट्स व कटोरियाँ काफी समय से लोगों की पहली पसंद रहे है परन्तु अब प्लास्टिक व चीनी मिट्टी की डिजाइनर क्रॉकरी भी काफी पसंद किये जा रहे है. कन्या पूजन में कन्याओं को खुश करने के लिए आप उन्हें  सुंदर डिजाइनों वाले ये टिफिन बॉक्स व प्लेट्स भी गिफ्ट कर सकती है.

चैत्र नवरात्री 2018 कन्याओं के लिए स्टेशनरी उपहार Kanya Pujan Gifts in Navratri –

कन्याओं को ना सिर्फ सजने सवरने की चीजे पसंद होती है बल्किन उन्हें पढ़ाई से जुड़े सामान भी खूब भाते है. आप कंजको को स्टेशनरी चीजे जैसे – कलरफुल पेंसिल सेट, कलर्स, पेंसिल बॉक्स, नोट बुक्स, टिफ्फन आदि उपहार दे सकते है. 

FAQ-

प्रश्न – नवरात्री 2018 कन्या पूजन कब करें?

उत्तर – इस साल नवरात्रि में अष्टमी व नवमी एक ही तिथि में पड़ रही है। अतः इस साल  25 मार्च यानी रविवार को कन्या पूजन किया जायेगा.

प्रश्न – चैत्र नवरात्री 2018 में कन्याओं को क्या भोगा लगाए?

उत्तर – चैत्र नवरात्री 2018 में कन्याओं को भिन्न – भिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे – पूरी ,हलवा, खीर, भुना हुआ चना का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

प्रश्न – चैत्र नवऱात्री 2018 में कन्याओं को क्या उपहार दे?

उत्तर – कन्याओ को सबसे पहले पेट भर भोजन कराये. भोजन कराने के बाद उन्हें दक्षिणा में चुनरी, रुपए,  सुहाग की वस्तुएं जैसे – लाल चुनरी, बिंदी व चूड़ी आदि वस्तुएं उपहार में दे।

Question – Chaitra Navratri 2018 me kanya pujan kab hai?

Answer – Chaitra Navratri 2018 me kanya pujan 25 March (Sunday) ko hai.

Question – Chaitra Navratri 2018 me navami tithi kab manayi jayegi?

Answer – Chaitra Navratri 2018 me navami tithi 25 march Sunday ko manayi jayegi.

error: