नवजोत सिंह सिद्धू के प्रेरणादायक सुविचार Navjot Singh Sidhu Thoughts and Quotes

नवजोत सिंह सिद्धू के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Navjot Singh Sidhu

%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8bनवजोत सिंह सिद्धू का जन्म 20 अक्टूबर 1963 पटियाला, पंजाब में हुआ था. सिद्धू जी को सिक्सर सिद्धू, शेरी, शेरी पाजी के नाम से भी जाना जाता है. वे भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी (बल्लेबाज) एवं अमृतसर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हैं. सिद्धू जी राजनीति के अलावा टेलीविजन के छोटे पर्दे पर टी.वी. कलाकार के रूप में भी जाने जाते हैं.

सुविचार (Quotes) 1. दस्ताने पहनने वाली बिल्ली चूहे नहीं पकडती .

सुविचार (Quotes) 2. उम्र ,जवानी के जोश को ठंडा करने में सबसे कारगर है.

सुविचार (Quotes) 3. समुद्र शांत हो तो कोई भी जहाज चला सकता है.

सुविचार (Quotes) 4. सफलता के मार्ग पर कोई बिना एक-दो पंक्चर के नहीं चलता.

सुविचार (Quotes) 5. एक गिरा हुआ प्रकाशस्तंभ किसी चट्टान से भी अधिक खतरनाक होता है.

सुविचार (Quotes) 6. बिना जोखिम कुछ नहीं मिलता. और जोखिम वही उठाते हैं जो साहसी होते हैं .

सुविचार (Quotes) 7. अनुभव वो कंघी है जो ज़िन्दगी आपको तब देती है जब आप गंजे हो जाते हैं.

सुविचार (Quotes) 8. भारत के लिए सुरंग के अंत में प्रकाश है , लेकिन वो इसी तरफ आ रही ट्रेन का है जो उन्हें कुचल के रख  देगी.

error: