धनतेरस पूजा महूर्त कौन सी वस्तु किस समय खरीदे Dhanteras Festival 2018

धनतेरस पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त Dhanteras 2018

धनतेरस पूजा इस साल दिवाली का पर्व 7 नवंबर बुधवार के दिन मनाया जायेगा ठीक दिवाली से दो दिन पहले यानि 5 नवंबर सोमवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन  भगवान धनवंतरी का जन्‍म हुआ था इसलिए धनतेरस के दिन इनकी पूजा की जाती है साथ ही इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की भी पूजा करने का भी प्रावधान है. मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में सही खरीददारी करने से वह वस्तु 13 गुना बढ़कर लाभ देती है. धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा और खदीदारी करने से घर में सुख समृद्धि आती है और पूरे साल धन की कमी नहीं रहती. धनतेरस के दिन भगवान कुबेर की तस्वीर, शंख, कौड़ियां, साबुत धनिया, झाड़ू, बर्तन , आभूषण, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्खे. नमक, दिये, श्रीयन्र आदि खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. आज हम आपको बताएँगे धनतेरस के दिन पूजा करने और खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त क्या है.

धनतेरस 2018 का शुभ मुहूर्त Dhanteras 2018 Shubh Muhurat

पूजा करने का शुभ मुहूर्त – शाम 6.05 – 8.01 बजे तक

शुभ मुहूर्त की अवधि – 1 घंटा 55 मिनट

प्रदोष काल – शाम 5.29 से रात 8.07 बजे तक

वृषभ काल – शाम 6:05 बजे से रात 8:01 बजे तक

त्रयोदशी तिथि आरंभ – 5 नवंबर को सुबह 01:24 बजे

त्रयोदशी तिथि खत्म – 5 नवंबर को रात 11.46 बजे

इसे भी पढ़े – धनतेरस पर क्या ख़रीदे

धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त Dhanteras Auspicious time to shop –

सुबह – 07:07 से 09:15 बजे तक

दोपहर  – 01:00 से 02:30 बजे तक

रात – 05:35 से 07:30 बजे तक

कौन सी वस्तु किस समय पर खरीदे Dhanteras 2018 shopping tips –

धनतेरस के दिन वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट यानी 1 घंटे 44 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस के दिन सोना चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त – सुबह 8 बजकर 19 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक और दोपहर 2 बजकर 26 मिनट से शाम 4 बजे तक रहेगा.

रात्रि 7 बजकर 9 बजे तक और पुनः रात्रि 10 बजकर 30 मिनट से पूर्ण रात्रि तक खरीददारी करना शुभ रहेगा.

error: